अल्पसंख्यक समुदाय का हित केवल बसपा में ही निहितः अंसारी
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_48.html
जौनपुर।
मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी के जौनपुर में
जोरदार इण्ट्री से चुनावी फिजा बदल गयी। श्री अंसारी ने बसपा प्रत्याशी
दिनेश टण्डन के पक्ष में सदर विधानसभा का तूफानी दौरा करके बसपा के पक्ष
में माहौल बनाया। इसके पहले सिपाह चौराहे पर पहुंचने पर सैकड़ों लोगों ने
उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जिसके बाद नगर के मुख्य मार्गों से होते हुये
काफिला मानीकला गांव पहुचां जहां मौजूद हजारों के जनसैलाब ने उनका जोरदार
स्वागत किया। तत्पश्चात् उन्होंने श्री टण्डन के पक्ष में मतदान करने की
अपील करते हुये कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय का भविष्य बहुजन समाज पार्टी में
है। बसपा सुप्रीमो सर्वजन सुखाय-सर्वजन हिताय की बात करती हैं। बसपा की
पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम
सिंह यादव ने खुद ही कह दिया कि अखिलेश यादव मुस्लिम विरोधी हैं। अखिलेश की
नजर में मुसलमान माफिया हैं। उन्होंने कहा कि सबसे बड़े बाहुबली अखिलेश हैं
जिन्होंने अपने उस पिता को ही हटा दिया जिसने उनको अपनी कुर्सी सौंपी थी।
इसके अलावा राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के जिलाध्यक्ष अंसार अहमद, पूर्व अध्यक्ष
हस्सान हाशमी, डा. लक्ष्मीकांत, जोन कोआर्डिनेटर दीनानाथ राजभर, तहला
रशादी, शम्भूनाथ गौतम ने भी सभा को सम्बोधित किया। अन्त में नगर पालिका
परिषद जौनपुर के अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर
जिलाध्यक्ष एमआईएम तुफैल अहमद, शमीम अहमद, शाहिद जाफरी, इकबाल अहमद, हाफीज
सुहैल, मिर्जा जावेद सुलतान, अरशद कुरैशी, मो. फारूक, मो. अबुसाद, नफीस
खां, हाफिज जियाउद्दीन, फैजान खान, अबू तालिब, फजले, संजीव यादव, अमित
सिंह, शोएब अहमद, संजय जाण्डवानी के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।