भाजपा ने जनता को दिया धोखा: मुख्यमंत्री

जौनपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जिले में कई चुनावी सभाओं को सम्बोधित किया और कहा कि समाजवादी पार्टी ने सेना के  शहीद परिवारों को दो दो लाख रूपये की सहायता प्रदान किया। नोटबन्दी से लोगों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। महीनों लम्बी कतारें लगी रही। वे सोमवार को जिले के बदलापुर विधान सभा के कड़ेरेपुर में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि नोट बन्दी के दौरान सैकड़ों लोगों की मौत हो गयी। यहां तक महिलाओं को बैक की लाइन में बच्चों को जनना पड़ा। मैन ऐसे ही एक बच्चे का नाम खजांन्ची रखा और महिला को दो लाख की सहायता प्रदान किया। उन्होने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि नोट कही काला होता है। जो आयकर विभाग के क्षेत्र में आता है। उसका मुनाफा सफेद हो जाता है। भाजपा ने जनता को धोखा देने क काम किया। प्रधानमंत्री को साइकिल ने परेशान कर दिया है और वे तीन से वाराणसी में डेरा डाले हैं। भाजपा से जनता का हित नहीं होगा। बसपा के बारे में आलोचना करते हुए उन्होने कहा कि बुआ से सतर्क रहना। वह पत्थर की सरकार है। जीते जी कोई अपनी मूर्ति बनवाता है और टिकट के नाम पर मोटी धनराशि ली जाती है। सपा सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा सुविधा में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। कानून व्यवस्था दुरूस्त है। 100 नम्बर पर फोन करने पर 15 से 20 मिनट में पुलिस पहुंच जाती है। उन्होने कहा कि सपा की सरकार बनने पर 300 से 100 हजार अन्य गाड़ियों की व्यवस्था कर कानून व्यवस्था को  और मजबूत किया जायेगा।  मीरगंज में चुनावी सभा में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने बिजली को भी हिन्दू मुसलमान बना दिया और अगर उनका दिल्ली में मन ना लग रहा हो तो वह उनसे पद की अदला-बदली कर लें। कहा ‘‘हमारे प्रधानमंत्री तो कमाल के हैं। उन्होंने बिजली को भी हिन्दू मुसलमान बना दिया। हम पर आरोप लगाया कि हम रमजान में ज्यादा और दीवाली, होली पर कम बिजली देते हैं। हमने आंकड़े दे दिये, जिनसे पता लग गया कि हमने बिजली देने में कोई भेदभाव नहीं किया है।’मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि काशी में वह बिजली पहुंचाते हैं। हम तो कहते हैं कि काशी में बिजली समाजवादी लोग ही देते हैं। आप कभी बिजली नहीं पहुंचाते, और ना ही यह आपके अधिकार में आता है। उन्होंने कहा ‘‘प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों जौनपुर आकर फौज की बात छेड़ते हुए वन रैंक वन पेंशन’ की बात की। इसमें भी उन्होंने धोखा दिया है। सर्जिकल स्ट्राइक के बहाने हमारी फौज को सीमा पर लड़वा दिया। अभी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। बताओ कश्मीर की हालत क्या है। ऐसे लोगों से बचकर रहिये, जो धोखा देते हों और समय आने पर चीजें बदल देते हों। ऐसे कमाल के प्रधानमंत्री को हमने पहले कभी नहीं देखा।  उन्होंने कहा कि जौनपुर के लोगों को बनारस की हवा का पता लग गया होगा। वहां जो सपा-कांग्रेस का रोड शो हुआ। उसमें जिस तरह का जनसमर्थन जुटा था, उसे देखकर हम कह सकते हैं कि बनारस की जनता भी समाजवादियों की मदद करने जा रही।

Related

news 5654010537635814532

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item