कही त्रिकोणीय तोे कही चतुष्कोणीय मुकाबला

जौनपुर  जिले की नौ विधानसभा सीटों पर आठ मार्च को चुनाव होगा। प्रत्याशी ने पूरी ताकत मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में झोक दिया  है। अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए विभिन्न पार्टियों के दिग्गज नेताओं, स्टार प्रचारकों ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी तो वहीं निर्दल प्रत्याशी भी खूब पसीना बहा रहे है। कुछ सीटों पर प्रमुख पार्टियों में अंतकर्लह चल रही है जिससे उनके प्रत्याशियों को नुकसान पहुंच रहा है। कुल मिलाकर देखा जाय तो जिले की नौ विधानसभा सीटों में चार सीटों पर चतुष्कोणीय और पाँच सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई के आसार नजर आ रही है हालांकि इन सीटों पर चैंकाने वाले परिणाम भी आ सकते है।
 जिले की नौ विधानसभा सीटों पर कुल 121 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है लेकिन किस भाग्यशाली नौ प्रत्याशियों को जनता अपना प्रतिनिधि बनाती है यह तो 11 मार्च को ही पता चलेगा। बदलापुर विधानसभा सीट से कुल 13 प्रत्याशी है जिसमें एक महिला प्रत्याशी और एक निर्दल है। इस सीट पर चतुष्कोणीय लड़ाई के आसार नजर आ रहे है। शाहगंज विधानसभा सीट से कुल 13 प्रत्याशी मैदान में है जिसमें दो महिलाएं और पाँच निर्दल प्रत्याशी है। यहां भी चतुष्कोणीय लड़ाई के आसार नजर आ रहे है। सदर विधानसभा सीट पर कुल 15 प्रत्याशी है जिसमें दो निर्दल प्रत्याशी है। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा ऐसा माना जा रहा है। मल्हनी विधानसभा सीट पर कुल आठ प्रत्याशी है जिसमें से दो निर्दल प्रत्याशी है। इस सीट पर चतुष्कोणीय मुकाबला होने के आसार नजर आ रहे है। मुंगराबादशाहपुर सीट पर कुल 13 प्रत्याशी मैदान में है जिसमें से दो महिला, दो निर्दल है। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार है। मछलीशहर सीट पर कुल 14 प्रत्याशी मैदान में है जिसमें तीन महिला, तीन निर्दल प्रत्याशी है। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार है। मड़ियाहूं विधानसभा सीट पर सर्वाधिक 22 प्रत्याशी मैदान में है जिसमें 3 महिला, नौ निर्दल शामिल है। इस सीट पर चतुष्कोणीय मुकाबला होने के आसार नजर आ रहे है। जफराबाद विधानसभा सीट पर कुल 15 प्रत्याशी मैदान में है जिसमें पाँच निर्दल है। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार है। केराकत विधानसभा सीट पर कुल छह प्रत्याशी मैदान में है जिसमें एक महिला प्रत्याशी है। इस सीट पर भी त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार है। देखा जाय तो जिले की नौ विधानसभा सीटों पर 121 प्रत्याशियों में से नौ प्रत्याशियों का चुनाव होना है लेकिन त्रिकोणीय, चतुष्कोणीय को दरकिनार किया जाय तो किसी सीट पर चैंकाने वाले परिणाम भी आ सकते है।

Related

news 4764531475839258454

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item