अब आसान नही रहा योगी के हिन्दू युवा वाहिनी में शामिल होना , रोज 5000 लोग कर रहे अप्लाई


 गोरखपुर यूपी का सीएम बनने के बाद से योगी आदित्यनाथ की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि योगी के संगठन हिंदू युवा वाहिनी का मेंबर बनने के लिए लोगों में क्रेज काफी बढ़ गया है। संगठन के गोरखपुर स्थित हेडक्वार्टर के एक सीनियर आॅफिशियल ने बताया, ''हर दिन करीब 5 हजार से ज्यादा लोग मेंबर बनने के लिए अप्लाई कर रहे हैं। इससे पहले एक महीने में सिर्फ 500 से 1000 एप्लिकेशन ही मिल पाती थीं।''जारी की गई नई गाइडलाइन्स...
- हिंदू युवा वाहिनी के स्टेट इंचार्ज पीके माल ने बीते शुक्रवार को नई गाइडलाइन्स जारी की। इसके मुताबिक, पहले कैंडिडेट के बैकग्राउंड को चेक और वेरिफाई किया जाएगा कि क्या उसका किसी राजनीतिक पार्टी की ओर झुकाव तो नहीं है। इसके बाद कैंडिडेट को एक साल की जांच प्रॉसेस से गुजरना होगा।
- ये सर्कुलर सभी डिस्ट्रिक्ट और डिविजन यूनिट्स को भेज दिया गया है। साथ ही, चेतावनी दी गई है कि किसी भी शख्स को संगठन का मेंबर बनाने से पहले पूरी सावधानी बरती जाए। हिंदू युवा वाहिनी में एक भी महिला मेंबर नहीं है।
क्या लिखा है नए सर्कुलर में?
- नए सर्कुलर में लिखा है, ''कई लोग संगठन से इसलिए जुड़ना चाहते हैं, ताकि वे इसे बदनाम कर सकें। इसीलिए अब कैंडिडेट के बैकग्राउंड के साथ उसकी गतिविधियों की भी जांच की जाए।''
- ''संगठन से जुड़ने के बाद नए मेंबर को कम से कम 6 महीने तक एक सामान्य कार्यकर्ता के तौर पर काम करना होगा। इसके बाद ही उसे कोई पद दिया जाएगा।''
पहले देने पड़ते थे 11 रुपए, अब करना होगा ऑनलाइन अप्लाई
- अब तक कैंडिडेट को मेंबरशिप के लिए 11 रुपए फीस के तौर पर देने होते थे, जिसकी रसीद तुरंत दे दी जाती थी। लेकिन अब इस प्रॉसेस को बंद कर दिया गया है। अब मेंबरशिप के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा और सिर्फ ऑनलाइन एप्लिकेशन ही मंजूर की जाएगी।
- बता दें कि हिंदुत्ववादी संगठन हिंदू युवा वाहिनी को योगी आदित्यनाथ ने 2002 में बनाया था।
सभार - भाष्कर

Related

politics 6804035413055256822

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item