दो लुटेरे गिरफ्तार , रिवाल्वर , कट्टा के साथ 7 हजार रूपये बरामद

जौनपुर। पुलिस ने एक अतंर जनपदीय लूटेरा गैंग का पर्दाफास करते हुए दो बदमाशो को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। पुलिस ने बदमाशो के पास चोरी की दो मोटर साईकिल दो असलहा और सात हजार रूपये नगद बरामद किया है। पुलिस के अनुसार ये लोग जौनपुर समेत पूर्वाचंल के अन्य जनपदो में बेखौफ होकर लूट और डकैती की वारदात देते है।
एसपी अतुल सक्सेना ने आज पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया कि 26 दिसम्बर 2016 को बक्शा थाना क्षेत्र के सवंसा मोड़ के पास एक माईक्रो फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारियों से दिन दहाड़े तीस हजार लूटकर पुलिस को खुली चुनौती दे दिया था। इस लूटकाण्ड की पर्दाफास करने लिए जुटी टीम को कल रात सूचना मिला कि किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए दो मोटर साईकिलो पर सवार होकर बदमाश लखनऊ की तरफ से जौनपुर शहर में आ रहे है। सूचना मिलते ही लाईनबाजार थाने की पुलिस ने कलीचाबाद पुलिया के पास घेराबंदी किया। इसी बीच दो मोटर साईकिलो पर सवार बदमाश पहुंचे तो पुलिस ने उन्हे रोकने का इशारा किया । बदमाश अपने आप को घिरता देख बदमाशो ने पुलिस पार्टी पर गोलियां चलाते हुए भागने लगे। पुलिस अपनी रक्षा करते हुए दो बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया लेकिन एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पकड़े गये बदमाशो के पास एक पिस्टल एक कट्टा भारी मात्रा में कारतूस सात हजार रूपये और दो मोटर साईकिल बरामद किया।
गिरफ्तार अभियुक्त एवं उनसे बरामदगी-
1.सर्वेश कुमार उर्फ गोरेलाल हरिजन पुत्र रामहित हरिजन निवासी कोठीया तारा थाना बक्शा जौनपुर
 उक्त अपराधी से बरामदगी  ( एक अदद रिवाल्बर, 4000 रु0 )
2.सतीश गोंड पुत्र श्रीराम गोंड निवासी गडहा सैनी थाना बक्शा जौनपुर
उक्त अपराधी से बरामदगी ( एक अदद कट्टा 315 बोर एक अदद खोखा व 02 अदद जिन्दा कारतुस व 3000 रु0 लूट का )
चोरी की दो अदद मोटर साइकिल का विवरण-
1. मोटर साइकिल हीरो होण्डा  पैसन प्रो लाल रंग बीना नम्बर, इंजन नम्बर- HA100EDAGH16135 , चेचिस नं0 MBLHA0AH4GH16215
2. बजाज डिस्कवर बाइक काले रंग की बीना नं0, चेचिस नं0 SPAZZUPA75042, इंजन नं0 JBUBUA84753
अपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 760 /16 धारा 392 भादवि थाना बक्शा जौनपुर ।
2.मु0अ0सं0 52/17 धारा 392 भादवि थाना बक्शा जौनपुर ।
3.मु0अ0सं0 249 /17 धारा 392 भादवि थाना बक्शा जौनपुर  ।
4.मु0अ0सं0 609/17 धारा 307 भादवि थाना लाइन बाजार जौनपुर ।
5.मु0अ0सं0 610/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लाइन बाजार जौनपुर ।
6.मु0अ0सं0  611/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लाइन बाजार जौनपुर ।
7. मु0अ0सं0 612/17 धारा 41/411 भादवि थाना लाइन बाजार जौनपुर ।
कुल बरामदगी-
1.चोरी की दो अदद मोटर साइकिल ।
2. एक अदद रिवाल्वर ।
3. एक अदद 315 बोर कट्टा मय 2 अदद जिन्दा  एवं एक अदद खोखा कारतूस ।
4. लूट के 7000 रुपये नकद ।
फरार अभियुक्त का नाम व पता-
आलोक रंजन पुत्र अज्ञात निवासी थाना बक्शा जौनपुर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्य-
 शशि भूषण राय, प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार जौनपुर  मय हमराह का0 जितेन्द्र पाण्डेय , का0 दिपक सिंह , का0 राम विलास यादव  एवं का0चा0 अमिताभ राय ।

Related

news 1313046656190205868

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item