 |
फाइल फोटो |
जौनपुर । मडियाहू की अपनादल की नवनिर्वाचित विधायक लीना तिवारी ने कहा कि
समाज का सम्मान ही मेरा सम्मान है। मै सम्मान की भूखी नही हुई। मेरी सोच
सबका सम्मान सबका विकास हो। श्रीमती तिवारी कोदैला गांव में ग्राम प्रधान
इन्दू बाला पाण्डेय द्वारा आयोजित अपने स्वागत समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि
बोल रही थी। उन्होने कहा कि मेरे दरवाजे हर उस व्यक्ति के लिए खुला है जो
पीडित है। क्षेत्र में कोई भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा।भाजपा व अपना दल
की सोच एक है उसी के तहत हर का कार्य होगा। कहा कि हम भीमरांव अम्बेडकर
द्वारा देश के लिए किए गये बलिदान को याद कर उनके बताएं मार्गो का अनुसरण
करे जिससे भ्रष्टाचाररूपी दीमक हटाया जा सके। स्वागत समारोह की अध्यक्षता
घनश्याम दूबे, संचालन अवधेश कुमार ने किया। आभार प्रधानपति अखिलेश पाण्डेय
ने किया। इस अवसर पर विनोद जायसवाल, श्यामधर मिश्रा, कमलेश पाण्डेय,
अखिलेश, नन्दलाल, कल्लू सिंह, धर्मपाल, बोधई, विजय, सुभाष, रामधारी,
हीरालाल रहे।