गुस्साएं बिजली कर्मचारियो ने रविवार से सप्लाई ठप करने का किया एलान
https://www.shirazehind.com/2017/04/blog-post_950.html
जौनपुर । नेवढिया फीडर पर तैनात एस एस ओ की बुधवार को पिटाई करने वाले दबगों
के खिलाफ प्राथमिकी नहीं दर्ज करने पर गुस्साएं बिजली कर्मचारी रविवार से
नेवढियां फीडर की सप्लाई ठप करने का एलान कर दिया है। बिजली बन्द होने से
करीब तीन सौ गांव अंधेरे डूब जाएगे।
बीते बुधवार को नेवढिया
फीडर पर ब्रेकडाऊन को ले कर आधा दर्जन दबंगों ने लाठी डण्डा हाकी लेकर
फीडर परिचारक मुकुन्द लाल को मारा पीटा था। जिसको लेकर जेई अभिषेक केसरवानी
समेत अधिकारियो ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दिया था
लेकिन एस ओ ने घटना की जांच करने के बाद मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन देकर
भेज दिया। घटना के तीन दिन बीत जाने केेे बाद भी पुलिस ने दबंगो के खिलाफ
मुकदमा नहीं दर्ज किया।गुस्साए बिजली कर्मचारियों की ओर से जेई अभिषेक ने
कहा शनिवार तक मुकदमा दर्ज नहीं होता तो रविवार सुबह से नेवढियां फीडर की
सप्लाई बन्द कर दी जाएगी। सप्लाई बन्द हो जाने से तीन उपफीडरो समेत करीब
तीन सौ गांवो को बिजली से परेशानी होगी।