आग में खाक हुए सैकड़ो बोझ गेहूं की फसल

जौनपुर। बरसठी  थाना क्षेत्र के दो गावों में अज्ञात कारणो से गेहू के खेत मे आग लगने से सैकडो बोझ गेहू जलकर राख हो गयी है। सराय विक्रम गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में गांव के झिलांगी पाण्डेय का लगभग 4 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी।आग लगने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण जुट आग बुझाने में जुट गये।कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण किसी तरह आग पर काबू पाये।आग इतनी तेज थी कि आस पास के खेतों में खड़ी फसलों में पकड़ लेती लेकिन ग्रामीणों ने तत्काल दूसरे खेतो में सटी फसल को काटकर अलग कर दिया।सूचना पर 100 नम्बर पुलिस भी पहुँच कर ग्रामीणों को साहस देने के साथ आग बुझाने में जुटी रही।
इसी तरह थाना क्षेत्र के कटवार गांव में भोलानाथ गुप्ता का मड़ाई के लिये इकठ्ठा कर रखे गये गेंहू के बोझ में आग लगने से जलकर राख हो गया।रात में आग लगने के कारण जब तक लोग पहुँचते तब तक आग भयंकर स्थित ले चुकी थी।लोग बुझाने का प्रयास करते तब तक सब जल गया।भोलानाथ मड़ाई के लिये गेंहू का 3 सौ बोझ बनाकर खेत में इकठ्ठा किये थे, जिसमे किसी कारण से आग लग गयी।परिवार पर कहर टूट पड़ा परिवार का पुरे वर्ष का निवाला छिन गया।

Related

news 6477928732871665817

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item