महिला की हत्या का पुलिस का सनसनी खेज खुलासा
https://www.shirazehind.com/2017/04/blog-post_419.html
मिर्जापुर। जिले की पुलिस ने शकुन्तला की हत्या का सनसनी खेज खुलासा कर किया है। पुलिस कलानिधि नैथानी ने इस हत्या का खुलासा के लिए अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी मड़िहान के नेतृत्व में थाना मड़िहान पुलिस टीम को लगाया था। विगत हो कि 10-11 अप्रैल की रात्रि श्रीमती शकुन्तला देवी पत्नी पताली हरिजन निवासिनी भरूहना कोतवाली देहात की हत्या कर उसके शव को मड़िहान जंगल में फंेक दिया था। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तांे की गिरफ्तार के लिए सुरागशी के लिए लग गई थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तों मुसे गिरी पुत्र स्व0 रामराज गिरी निवासी प्रेमापुर थाना चुनार हाल पता तहसील मड़िहान सोनभद्र की ओर जाते समय गुरूदेव नगर पावर हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया है। अदलहाट पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो बताया कि मेरा व मंशाराम लेखपाल का पुराना सबंध है। मंशाराम सेवानिवृत्ति से पहले मड़िहान तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत रहे है। मुसे गिरी ने बताया कि मै जमीन के क्रय विक्रय मंे बिचैलिये का कार्य करता था। शकुन्तला बार-बार ब्लैक मेल कर पैसे की माॅग करती थी। न देने पर फंसाने की धमकी देती थी। बदनामी से बचने के लिए पत्थर से मारकर उसकी हत्या कर दी। अभियुक्त की निशानदेही पर मृतका की टूटी हुई चूड़ी, पिन और लेखपाल का जुता बरामद कराया। जबकि लेखपाल अभी फरार है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मड़िहान उदय प्रताप यादव, उपनिरीक्षक सूर्यभान, का0 सुशील सिंह, संजय सिंह, रामाश्रय यादव, विनय यादव शामिल है।