सूख गये तलाब पोखरे पशु पक्षी सब बेहाल

 शाहगंज( जौनपुर ) गर्मी धीरे धीरे अपना प्रचण्ड रूप धारण धारण करती जा रही वही पोखरे और तालाब सूखने लगे है। जहां सरकार नये तालाबों को बनवाने का कार्य कर रही है। वहीं नगर के तालाब व पोखरें प्रशासनिक उपेक्षा के शिकार बने हुए हैं। पशु पक्षी जानवर जहां पानी न मिलने से बेहाल है वहीं आमजन को भी समस्या से दो चार होना पड रहा है। हैण्ड पम्प अभी से ही पानी नहीं उठा रहे हैं।
             नगर में पश्चिमी कौड़िया मोहल्ला में स्थित प्रसिद्ध पक्का पोखरा धासमंडी चौक स्थित रामजानकी मंदिर स्थित बउलिया पोखरा पुराना चौक मोहल्ला स्थिति बुढवा बाबा पोखरा सुल्तानपुर मार्ग स्थित बरई पोखरा नगर पालिका के सामने स्थित अंजान शहिद बड़ी मस्जिद पोखरा सब के सब सूखे पडे़ है।सभी पोखरे पक्के घाट बने हुए हैं। शाहपंजा मोहल्ला स्थिति कालीचौरा मंदिर पोखरा समेत आधा दर्जन से अधिक पोखरे तालाब उपेक्षा के शिकार हैं। वहीं कई तालाबों पर अगल बगल से कब्जा कर लिया है। लेकिन रख रखाव के अभाव में सब पोखरे उपेक्षित है।
               इस बावत उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने कहा कि नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी प्रदीप गिरी से बात कर स्थिति की जानकारी ली जायेगी। जो भी संभव बन पड़ेगा किया जायेगा।

Related

news 1678145594292659597

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item