हमारी सरकार सबका विकास कर रही है : गिरीश यादव

जौनपुर। आज परेवा ग्राम सभा पेयजल योजना का 11 बजे तथा लगधरपुर पुनर्गठन पेयजल योजना का शिलान्यास 12 बजे राज्यमंत्री नगर विकास अभाव सहायता एवं पुनर्वास उ0प्र0 शासन गिरीश चन्द्र यादव की अध्यक्षता मे एवं मुख्य अतिथि सांसद मछलीशहर राम चरित्र निषाद विशिष्ट अतिथि विधायक मड़ियाहॅू डॉ लीना तिवारी की गरिमामय उपस्थिति में विधि विधान से सम्पन्न किया गया।  रामपुर के ग्राम लगधरपुर, केशोपुर,चत्तुरपुर,बेनीपुर, कोहडर, कोहडा,पुरेनोनिया, अराजी बोहरा गांव के कुल 5815 जनसंख्या वाले इस इलाके में एक ट्यूबवेल , एक बड़ा तालाब ।परेवा ग्राम सभा पेयजल योजना अनुमानित लागत रू 321.44 लाख दो वर्ष में यह योजना का शिलान्यास कराया गया है। मडियाहू विधायक डॉ लीना तिवारी ने बताया कि इससे क्षे़त्र की जनता को शुद्ध पानी पीने को मिलेगा इसी प्रकार अन्य योजना का लाभ भी हमारे विधानसभा क्षेत्र के लोगो को दिलाने की अपील किया। मुख्य अतिथि  सांसद मछलीशहर राम चरित्र निषाद ने बताया कि  प्रधानमंत्री एवं  प्रदेश के मुख्यमंत्री के विशेष प्रयास से जिले के दस हजार आबादी वाले ग्रामसभाओं को पानी की टंकी से शुद्ध जल उपलब्ध कराया जायेगा । प्रधानमंत्री द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर भीम एप का शुभारम्भ किया गया।  सासंद ने कहा जल ही जीवन है जनता मालिक है हम 5 वर्ष के लिए किराएदार है। राज्यमंत्री नगर विकास अभाव सहायता एवं पुनर्वास उ0प्र0 शासन गिरीश चन्द्र यादव ने बताया कि हमारी सरकार गरीब किसान मजदूर सबका विकास कर रही है। सडक पानी विद्युत शिक्षा के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार एक ही पार्टी के होने से जनता के हितों के लिए सभी का साथ सभी का विकास किया जा रहा है।भारत सरकार द्वारा फसल बीमा योजना, पेयजल,प0दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीयकरण आदि योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को उपलब्ध करा रही है।2022 तक देश के सभी गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सबको मकान उपलब्ध कराया जायेगा।कार्यक्रम को भाजपा नेता शमसेर सिहं, सांसद प्रतिनिधि डॉ विजय चन्द्र पटेल,सात्विक तिवारी,श्यामधर दुबे,अपना दल अध्यक्ष राजनाथ पटेल,प्यारेलाल आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।सचांलन डॉ प्रमोद सिहं ने किया। 
अधिशासी अभियंता जल निगम रख रखाव एम.ऐ.किदवई ने बताया कि है।सिकरौर अनुमानित लागत रू0 398.34 लाख विकास खण्ड रामपुर में सम्मिलित ग्राम राजापुर, कुसहा, सिकारपुर,भोरा कुल जनसंख्या 5240 ट्यूबवेल की संख्या- 01 नग 1200 एल.पी.एम.आर0सी0सी0 शिरोपरि जलाशय01 नग 300 किली0/16 मी0 प्रस्तावित पाइप लाइन-16.50 किमी0।मा. राज्यमंत्री नगर विकास अभाव सहायता एवं पुनर्वास उ0प्र0 शासन गिरीश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि मा. सांसद मछलीशहर राम चरित्र निषाद विशिष्ट अतिथि विधायक मड़ियाहॅू डॉ लीना तिवारी की गरिमामय उपस्थिति में विधि विधान से सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिवशकंर गुप्ता ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान,महिलाओं एवं भाजपा नेताओं द्वारा अतिथियों का जोरदार स्वागत माला पहनाकर किया गया ।इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता जल निगम एम.आई.अंसारी,सहायक अभियंता अरविन्द सिहं सहित अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।अधिशासी अभियंता जल निगम रख रखाव एम.ऐ.किदवई ने आभार व्यक्त किया।

Related

politics 1160257178807072848

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item