अगवा की गयी युवती को खोज निकाला
https://www.shirazehind.com/2017/04/blog-post_495.html
जौनपुर। जनपद के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के एक गाँव से साढ़े तीन माह पहले अगवा की गई युवती को उसके परिजनों ने खोज निकाला है। एफआईआर के बाद भी लड़की को पुलिस ने खोजने की कोशिश नही किया था । बताते हैं युवती के साथ तीन अज्ञात व्यक्ति तीन माह तक बलात्कार करते रहे। यह मामला थाने मे पहले से गुमसुदगी में दर्ज था। अब पुलिस ने अपहरण व बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है। युवती को महिला पुलिस के संरक्षण में मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले को दबाने के लिए साफ बात करने से परहेज कर रही है।