अम्बेडकर जयन्ती पर जुलूस निकाल कर किया सभा
https://www.shirazehind.com/2017/04/blog-post_403.html
जौनपुर। जिले में अम्बेडकर जयन्ती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शहर में जुलूस निकालकार उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया । डा0 बीआर अम्बेडकर पुस्तकालय एवं सामाजिक समिति के तत्वावधान में भण्डारी स्टेशन से जुलूस निकाला गया। इसमें हाथी घोड़ा, ट्रक, ट्रैक्टर तथा ठेला आदि पर झांकी सजाकर सुतहट्टी, कोतवाली, चहारसू, ओलन्दगंज , शेषपुर कलेक्ट्री तिराहा होकर दीवानी तिराहा के निकट अम्बेडकर पार्क में सभा के रूप में परिवर्तित हो गया। सभा की अध्यक्षता मनराज बौद्ध संचालन हीरालाल सोनिया महामंत्री ने किया। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी डा0 राकेश कुमार पटेल ने कहा कि बाबा साहब मात्र दलितों के मसीहा ही नहीं पूरे राष्ट के मार्गदर्शक थे। उन्हंे जाति के दायरे में रखना अनुचित होगा। आज के परिवेश में शिक्षा, संगठन व संघर्ष के बल पर सामाजिक उत्थान किया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि प्रियदर्शिनी उपजिलाधिकारी सदर ने कहाकि डा0 अम्बेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब जातिवाद समाप्त करके मानवता का बीज बोया जाय। मुख्य वक्ता दीप चन्द राम ने कहा कि अपने अधिकार को लेने के लिए संघर्ष करना होगा। डा0 लाल बहादुर सिद्धार्थ, श्रीराज एडवोकेट, डा0 लालजी प्रसाद, डा0 विनोद कुमार, डा0 राजेश कुमार पाल, साहब लाल, अशोक कुमार, दिनेश टण्डल, आरपी सोनकर, छोटेलाल, पारस नाथ आदि मौजूद रहे।