बदमाशों ने पहले किया बेटी के साथ रेप , अब पिता को जमकर पीटा
https://www.shirazehind.com/2017/04/blog-post_157.html
जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र निवासी 10वीं की छात्रा का अपहरण कर दुराचार के मामले में एसीजेएम प्रथम ने थानाध्यक्ष सुजानगंज को प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया । आदेश की कापी थाने पर पहुंची ।आरोप है कि आरोपियों को सूचना मिलने पर शाम को घर जा रहे लड़की के पिता पर आरोपियों ने हमला कर चोटें पहुंचाया । पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर वादी का मेडिकल कराया। उधर आरोपी की तहरीर पर वादी मुकदमा के खिलाफ भी मारपीट की एनसीआर दर्ज कर पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराया। आरोपी का कहना है कि वादी मुकदमा ने उसे मार पीट कर चोटें पहुंचाया। ज्ञात हो कि सुजानगंज निवासी वादी ने धारा 156(3 )की दरखास्त दिया था कि 5 जनवरी को स्कूल से लौटते समय उसकी 15 वर्ष की लड़की का कट्टे की नोक पर तीन बदमाशों ने बोलेरो में बैठाकर अपहरण किया था। लड़की ने फोन से बताया कि आरोपी उसके साथ बुरा कार्य किया तथा अब उसे बेचना चाह रहे हैं ।आरोपी ने भी वादी को फोन से धमकी दिया कि तुम्हारी लड़की को वेश्या बना देंगे । बाद में लड़की बरामद हुई । पुलिस विवेचना के अनुसार लड़की आरोपी के ही घर रह रही है। कोर्ट ने प्रथम दृष्टया मामला पाते हुए विवेचना का आदेश दिया था।