चिंगारी से ट्रैक्टर और 400 बोझ गेहूं राख

जौनपुर। सूर्य की प्रचण्ड किरणें अग्निकाण्डों को बढ़ावा दे रही है। जरा सी चिन्गारी शोला बनकर कहर ढ़ा रही है। थाना बक्शा क्षेत्र अंतर्गत गांव सभा दरियावगंज में बच्चे लाल यादव प्रीत ट्रैक्टर से पड़ोस के राजकुमार यादव के गेहूं की शुक्रवार को मढ़ाई कर रहे थे । मढ़ाई के दौरान अचानक ट्रैक्टर से  निकली चिंगारी राजकुमार जो गेहूं के बोझ  को सर पर लादकर ले जा रहा था। बोझ में आग लग गयी और चन्द मिनट में ही ट्रैक्टर, थ्रेसर तथा गेहूं के अन्य  100 बोझ भी आग की चपेट में आ गये। दर असल सीधे ट्रैक्टर की छतरी से से सटंे साइलेन्सर से आग शुरू हुई और देखते ही देखते ट्रैक्टर व  वहां पर रखा गेहूं का ढेर   जल कर खाक हो गया। इसी प्रकार बरसठी थाना क्षेत्र के  कटवार बाजार  े निवासी भोलानाथ गुप्ता का गुरूवार को  देर रात  गेहू के खेत में दौने के लिए रखे करीब तीन सौ बोझ जलकर राख हो गए। आग की लपट देखकर खेत के पास भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये। जब तक ग्रामीण कुछ करने की सोच ही रहे थे तब तक खेत में रखे लगभग तीन सो बोझ  गेहू जल कर राख हो गया। इस घटना की सूचना हल्का लेखपाल और कानूनगो को  दिया गया।

Related

news 4793566389913893759

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item