स्कूलों में सन्नाटा, कागजो पर भोजन कर रहे है छात्र
https://www.shirazehind.com/2017/04/blog-post_381.html
जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा संपन्न होने के बाद व गर्मी बढ़ते ही स्कूलों में सन्नाटा छा गया है। प्राथमिक व जूनियर स्कूलों में नाममात्र मात्र के 10-15 बच्चे ही बमुश्किल उपस्थित रहते हैं। लेकिन एमडीएम रजिस्टर व विभाग को भेजी जाने वाली हाजिरी में कोई कमी नहीं आई है। कहीं प्रधान तो कहीं शिक्षक बच्चों का हक डकार रहे हैं। इसकी शिकायत की जाती है लेकिन परिणाम कुछ नहीं निकलता। शिक्षा अधिकारियों की उदासीनता से शासन को भेजे धन का शिक्षक व प्रधान बंदरबांट कर बच्चों का हक डकार रहे हैं। यही हाल सोमवार को फल वितरण व बुधवार को दूध वितरण का है। परिषदीय स्कूलों में जांचकर फर्जीबाड़ा करने वालों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।