नहीं रहेगी गंदगी, नहीं लगाना पड़ेगा अस्पतालो का चक्करः डा. राजेन्द्र

मिर्जापुर। घरों में अथवा आसपास व्याप्त तमाम गंदगियांे को हम नजरंदाज कर देते हैं और यही हमारे अथवा हमारे परिवार तथा पास पड़ोस में लोगों के बीमारियों का कारण बनती हैं। उक्त बातें संयुक्त मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर डा. राजेन्द्र पैंसिया ने रविवार को चलाये गये सफाई अभियान के तिसरे दिन तरकापुर मुहल्लेवासियों को सम्बोधित करते हुए कही। संयुक्त मजिस्टेªट ने कहा कि हम बीमार होने पर दवा के नाम पर सैकड़ो रुपये बर्वाद कर देते हैं पर हम अपने घर अथवा पास पड़ोस को साफ-सुथरा नहीं कर सकते उन्होंने कहा कि यदि हम अपने  घर के सामने व आसपास आपसी मतभेद भूलकर कम से कम दस मीटर भी प्रत्येक दिन झाड़ू लगा कर साफ रखें तो बीमारियां हमारे पास नहीं फटकेंगी। एसडीएम ने मुहल्लेवासियों को स्वच्छता संदेश देने के साथ ही हाथ उठवाकर संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि घर से निकले कूड़ो को गली में इधर उधर  न फेंक कर एक दस रुपये का डस्टविन खरीदे उसमें रखें। इकट्ठा कूड़ो को एक निश्चित स्थान पर रखे जहां आसानी से कूड़ा उठा कर बाहर ले जाया जा सके। इस मौके पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संजय कुमार समेत मुहल्लेवासी मौजूद रहे।

Related

news 2886684835660693031

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item