तरकापुर नई बस्ती में अधिकारियों ने लगाया झाड़ू

दो घंटे के अभियान में गली-गली का हुआ चप्पा-चप्पा साफ
मिर्जापुर। संयुक्त मजिस्टेªट डा0 राजेन्द्र पैसिया के द्वारा नगर में चलाये गये साफ-सफाई अभियान के क्रम में तिसरे दिन नगर पालिका परिषद के अधिकारी व कर्मचारी रविवार को नगर के तरकापुर नईबस्ती पहुंच झाड़ू लगाया। गली में पहुंचे भारी संख्या में सफाईकर्मी व अधिकारियों को देख एक बारगी लोग कुछ समझ न सके। नेहरु युवा केन्द्र केन्द्र कार्यालय के पास अपने वाहन से उतरते ही एक खाली स्थान में उगे जंगली घास व गंदगी को देख ज्वाइंट मजिस्टेªट डा. राजेन्द्र पैंसिया ने नाराजगी दर्शाते हुए भू-स्वामी से साफ कराये जाने का निर्देश दिया। गली में उनके पहुंचने से पहले सफाईकर्मियांें के द्वारा झाड़ू मार तो दिया गया था पर मुस्लिम बस्ती की तरफ पहुंचे ज्वाइंट मजिस्टेªट व ईओ संजय कुमार उस समय आवाक रह गये जब सकरी गली में मंजूर अली के द्वारा दरवाजे के सामने एक चैकी रख कर उसके नीचे बकरियां बांधी गयी थी। इससे आवागमन में बाधा हो रही थी। उन्होंने न सिर्फ चाकी को हटवाया बल्कि उसके नीचे फैली गंदगियों को खुद झाड़ू मार कर साफ करते हुए हिदायत दी कि यदि पुनः गली में अतिक्रमण किया गया तो जुर्माना के साथ ही जेल की हवा खानी होगी। उक्त गली में संयुक्त मजिस्टेªट/ उपजिलाधिकारी सदर डा. राजेन्द्र पैंसिया, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, सभासद मुन्ना मंसूरी समेत अन्य ने लगभग एक घंटे से उपर साफ-सफाई की। संयुक्त मजिस्टेªट के द्वारा चलाये गये अभियान से मुहल्ले के लोगों में खुशी की लहर देखी गयी। मुहल्लेवासियों ने कहा कि जिस तरह से एक अधिकारी की सोंच है उसी तरह से प्रत्येक लोगों की सोंच हो जाय तो नगर समेत मुहल्लो की कायाकल्प से कोई रोक नहीं सकता।
इस मौके पर सफाई निरीक्षक दिनेश शर्मा के अलावा भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

सभासद व सफाई नायक पर दो सौ का जुर्माना
मिर्जापुर। तरकापुर में सफाई अभियान के दौरान पहुंचे संयुक्त मजिस्टेªट/एसडीएम सदर के सामने पान व गुटखा खा कर बात करने पर स्थानीय सभासद मुन्ना मंसूरी व सफाई नायक अली जाॅन पर दो सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया। सभासद द्वारा जुर्माने की राशि तो जमा कर दी गयी पर जब सफाई नायक ने कहा कि साहब तनख्वाह नहीं मिला है तब एसडीएम द्वारा कार्रवाइ की बात करते ही सफाई नायक दूसरे से कर्ज ले दो सौ रुपये न सिर्फ जुर्माना भरा बल्कि भविष्य में गुटखा न खाने की बात कही। सार्वजनिक रुप से हुए कार्रवाइ को लेकर मौजूद जहां हत्प्रभ रहे वहीं अधिकारी के इस निर्णय को सराहते दिखे।

Related

news 2521433101645792308

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item