सेल्स मैन को दुकान में बंद कर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

मिर्जापुर। प्रदेश में जहां प्रमुख हाईवे रोड के किनारे से शराब की खुली दुकानें हटाकर उन्हे अन्यत्र स्थापित करने का काम किया जा रहा है। वहीं अब जिले में शराब पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाये जाने की मांग को लेकर आये दिन ग्रामीण महिलाओं के द्वारा अपना विरोध प्रदर्शन प्रारम्भ कर दिया गया है। जिला मुख्यालय के नाक के नीचे देहात कोतवाली थाना अन्तर्गत अर्जुनपुर में गांव में कच्ची व सड़क पर पक्की शराब बेचे जाने के विरोध में गांव की दर्जनों की संख्या में महिलाएं न सिर्फ सड़क पर उतर अपना विरोध जताया बल्कि गांव में स्थित शराब के ठेके पर पहुंच अंदर सेल्स मैन को बंद कर बाहर प्रदर्शन किया।
शनिवार को प्रारम्भ किया गया आंदोलन रविवार को भी जारी रहा। इस मामले को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है। हुए प्रदर्शन के दौरान महिलाओं का कहना है कि गांव में पुलिस की मिलीभगत के चलते बीते कई वर्षो से कच्ची शराब की बिक्री जहां की जा रही है वहीं सड़क पर सरकारी ठेका चलाये जाने से गांव की आधी आबादी से ज्यादा शराब के लत से जकड़ चुका है। मौका पाते ही बच्चे भी इसके लत का शिकार हो रहे हैं। कमाई का आधा से ज्यादा हिस्सा नशे में बर्वाद हो रहा है। महिलाओं ने गांव में हो रहे शराब का धंधा जहां बद करने की मांग की है वहीं सड़क के किनारे स्थित शराब की दुकान बंद करने की मांग की है। एक महिला ने मौके पर रोते हुए कहा कि शराब पीने की बात को लेकर आये दिन पति से झगड़ा होती है। शराब का पैसा न देने पर उसे पति द्वारा मारापीटा जाता है। शराब के हुए प्रदर्शन के दौरान किसी के द्वारा सौ नम्बर पर सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से महिलाओं को समझा लौटा तो दिया पर गांव में शराब के हो रहे धंधे को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। यदि समय रहते इलाकाई पुलिस ने ध्यान न दिया तो भविष्य में किसी अप्रिय घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

Related

news 5480312732182072172

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item