जिलाधिकारी ने हरी झंण्डी दिखाकर फायर जागरुकता रैली को किया रवाना

 जौनपुर।  जिलधिकारी डा0 बलकार सिंह, पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना द्वारा आज फायर स्टेशन चौकिया 10ः30 बजे से नगर क्षेत्र में अग्निशमन विभाग द्वारा फायर जागरुकता रैली को हरी झंण्डी दिखाकर रवाना किया। जिला अग्निशमन अधिकारी कृष्णकान्त ओझा ने बताया कि आग से बचाव के लिए सुरक्षित जीवन शैली एवं प्रमाणित विद्युत उपकरण अपनाये, बिजली की सर्किट में ओवरलोडिंग न होने दें, इससे शार्ट सर्किट हो सकता है और आग लग सकती है। प्रत्येक उपकरण के लिए अलग सर्किट का इस्तेमाल करें, प्रत्येक कमरे के लिए एक स्वतंत्र सर्किट बनांए, बिजली के उपकरणों को चालू हालत में अकेला न छोडे़, इस्तेमाल के बाद सभी उपकरणों के स्विच बन्द कर दें, प्लग निकाल दें, यह आग से सुरक्षा का सबसे अच्छा उपाय है, 
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज प्रकाश राय ने बताया कि बिजली का स्वीच तथा फ्यूज सही क्षमता का लगाये, किसी भी दशा में पण्डाल 3 मीटर से कम ऊॅचाई में नही लगाया जाय, पण्डाल बनाने में सिन्थेटिक सामग्री का बना कपड़ा या रस्सी का प्रयोग नहीं किया जाय, पण्डाल के चारो तरफ 4.5 मीटर का खुला स्थान होना चाहिए जिससे लोग सुरक्षित बाहर निकल सकें, पण्डाल बिजली के लाइन के नीचे किसी भी दशा में न लगाया जाय, कोई पण्डाल रेलवे लाइन, बिजली के सब-स्टेशन, चिमनी या भट्ठी से कम से कम 15 मीटर दूर लगाया जाये, बाहर निकलने का गेट 5 मीटर से कम चौड़ा न हो और अगर रस्ता महराबदान बनाया जाये तो भूमि तल से ऊॅचाई 5 मीटर से कम नही होनी चाहिए।  
   पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने बताया कि बहुमंजिली भवनों में अग्नि सुरक्षा के लिए सामान को सुव्यवस्थित रखना सुनिश्चित करें, धुम्रपान के समय सदैव ऐश-ट्रे का प्रयोग करें तथा जलते हुए सिगरेट के टुकडे़ को पूर्णरुप में बुझा दें, सभी कूडे़दान को निश्चित समय पर खाली कर दिया जाय, खराब विद्युत उपकरणों को तुरन्त ठीक अथवा बदल देना चाहिए, बिजली का स्विच तथा फ्यूज सही क्षमता का लगना चाहिए, ग्रामीण क्षेत्र के लिए अग्नि निरोधक और अग्निशमन सिद्धान्त के लिए बताया कि बिस्तर पर लेटकर धुम्रपान मत कीजिए, हुक्का पीने के पश्चात चिलम की आग को पूर्ण रुप से बुझा दें, जलते हुए बीड़ी व सिगरेट के टुकड़े को पैर से कुचल कर पूर्ण रुप से बुझाकर कर फेकिये, खलिहान के पास पानी के भरे साधनों को निकट लगायें। 
जिलाधिकारी डा0 बलकार सिंह ने निर्देशित किया कि जिला अग्निशमन अधिकारी एवं पेट्रोलियम वितरक समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के सहयोग से जिले के सभी पेट्रोल पम्पों पर बैनर लगवाये जिसमें आग लगने पर टेलीफोन नम्बर 05452-269999, 9454418612 एवं 101, 100, 102, 108, 1090 पर सूचना दी जा सकती है। जिला अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर जनता को आग से बचाव के प्रति जानकारी देते हुए बताया कि बहुमंजिली भवनों में अग्नि सुरक्षा, घरों को आग से सुरक्षित रखने हेतु सावधानिया, आग लगने पर क्या करे - क्या न करे, आग लगने पर जनता के कर्तव्य, बिजली की आग, गैंस की आग, डीजल, पेट्रोल की आग से सुरक्षा एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए अग्नि निरोधक उपाय के प्रति पम्पलेट्स, हैण्डबिल के माध्यम से जनता के बीच वितरण कर जागरूक करते हुए अग्नि निरोधक जानकारी भी दी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरुण कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related

news 1104108437255993261

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item