DM SP ने एआरटीओ दफ्तर में मारा छापा, दर्जन भर दलाल लिए गए हिरासत
https://www.shirazehind.com/2017/04/dm-sp.html
जौनपुर । एआरटीओ कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार ,लूट खसोट की कलई शनिवार को उस समय खुल गई जब डीएम डा0 बलकार सिंह, एसपी अतुल कुमार सक्सेना, थानाध्यक्ष लाइन बाजार शशिभूषण राय के साथ भारी पुलिस बल को लेकर सुबह 11:00 बजे दफ्तर में छापेमारी की। अचानक हुयी छापेमारी से पूरे दफ्तर में हड़कंप मच गया ।डीएम ने छापेमारी करके ही मुख्य गेट को ताला बंद करा दिया ।अंदर दलाली कर रहे दो दर्जन दलाल व विभिन्न पटल पर अवैध रूप से काम कर रहे बाहरी कर्मचारी को सांप सूंघ गया । आनन फानन में छापेमारी की खबर से कई कर्मचारी व दलाल बाउंड्रीवाल कूदकर भागने लगे। इसमें कई चोटिल भी हो गए । छापेमारी की खबर एआरटीओ कार्यालय के बाहर अवैध रूप से गुमटी व् खोखा रखकर दलाली को बढ़ावा देने वाले दलाल दुकानों में तालाबंदी कर भाग खड़े हुए। फोटोस्टेट की दुकान ,फार्म बेचने वाले व प्रदूषण बनाने वाले ,इतना ही नहीं हैवी लाइसेंस के नाम पर मोटर ट्रेनिंग का फ्रेंचाइजी का बोर्ड फर्जी तरीके से लगा कर धंधा चलाने वाले दलाल भी भाग खड़े हुए।