विहिप प्रतिनिधि मण्डल ने किया गोरारी गांव का निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2017/04/blog-post_726.html
जौनपुर।
विश्व हिन्दू परिषद प्रतिनिधि मण्डल द्वारा अम्बेडकर जूलुस पर पथराव व
आगजनी की घटना को दृष्टिगत करते हुये प्रभाविक गोरारी गांव मे पीडितो से
मिला सुबह लगभग 9 बजे विहिप प्रतिनिधि मण्डल के जिलाध्यक्ष राकेश दूबे, नगर
अध्यक्ष दिनेश सिंह, नगर गोरक्षा प्रमुख कमलेश अग्रहरि, बजरंग दल जिला संयोजक
विजय सिंह, अनिरूद्ध मौर्य, सहमंत्री पंकज तिवारी, हरिराम बिन्द विभाग
उपाध्यक्ष इत्यादि कार्यकर्ताओ द्वारा प्रभावि गोरारी ग्राम के सेवा बस्ती
के लोगो से मुलाकात करके 14 अप्रेल की घटित घटना की जानकारी दी गयी स्थानीय
निवासीयो ने बताया की हमलावर काफी बडी संख्या मे असलहो धारोदार हथियार से
लैस थे। किसी तरह से हम लोगो ने भाग कर जान बचाई उस पर पीडित पक्ष को ही
पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है। विहिप कार्यकर्ताओ ने सभी पीडित
परिवारो को ढाढस बन्धाते हुये कहा कि अन्याय कभी भी बरदाश्त नही किया
जागेगा नगर अध्यक्ष दिनेश सिंह, अनिरूद्ध मौर्य, कमलेश अग्रहरि, रमेश पाल,
विजय सिंह, पंकज तिवारी, हरिराम बिन्द इत्यादि सैकड़ो कार्यकर्ता एवं
पदाधिकारी उपस्थित रहे।