हिन्दूओ के संगठित होते ही बन जाएगा राम मन्दिर : मुकेश

 मछलीशहर। स्थानीय नगर के गंगा पैलेस हाल में विहिप एवं बजरंगदल के तत्वाधान में एक बैठक हुई।बैठक के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशी प्रान्त के सन्गठन मंत्री मुकेश ने कहा कि जिस दिन देश के सभी हिन्दू संगठित हो जायेगे उसी दिन अयोध्या में भगवान् रामचन्द्र जी का भव्य मन्दिर बन जाएगा।उन्होंने सभी हिन्दुओ का आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी लोग जाति से ऊपर उठकर आगे आये क्योकि पहले आप हिन्दू है।उन्होंने हिन्दुओ में जोश भरते हुए कहा कि सभी हिन्दुओ के भगवान एक ही होते है जिस देवी देवता को एक हिन्दू पूजता है उसी को सभी लोग पूजते है चाहे वह आदिशक्ति महादेव हो या कृष्ण एंव राम या बजरँगबली हनुमान हो चाहे आदिशक्ति दुर्गा हो या माँ वैष्णो देवी हो या काली माँ हो या अन्य देवी देवता हो।सभी हिन्दू बड़े ही आस्था एंव विश्वास के साथ अपने देवी देवताओ का पूजन करने जगह जगह जाते है।
            श्री मुकेश ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का मन्दिर हिन्दुओ के आस्था का सवाल है इस लिए वहा पर भगवान् रामचन्द्र जी का भव्य मंदिर बनना चाहिए।इससे पूर्व बैठक को तरुण शुक्ला प्रान्त सदस्य,राम सहाय पाण्डेय जिलाध्यक्ष,कृष्ण गोपाल एंव राजकुमार पटवा ने सम्बोधित करते हुए सभी हिन्दुओ को संगठित होने का आह्वान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता रामजीत उपाध्याय एंव संचालन महेंद्र शुक्ल ने किया।बैठक के दौरान संजय कुमार जायसवाल नगर पंचायत अध्यक्ष,राकेश जायसवाल,कृपा शंकर श्रीवास्तव,संतोष तिवारी, राजेश कुमार उमरवैश्य जिला संयोजक,राजकुमार पटवा विभाग सहसंयोजक,विकास अग्रहरि (हियुवा)रवि पटवा,बृजेश सोनी,डा खान,रवि एंव शंकर लाल पटवा आदि मौजुद रहे।

Related

politics 5806558406577109596

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item