हिन्दूओ के संगठित होते ही बन जाएगा राम मन्दिर : मुकेश
https://www.shirazehind.com/2017/04/blog-post_166.html
श्री मुकेश ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का मन्दिर हिन्दुओ के आस्था का सवाल है इस लिए वहा पर भगवान् रामचन्द्र जी का भव्य मंदिर बनना चाहिए।इससे पूर्व बैठक को तरुण शुक्ला प्रान्त सदस्य,राम सहाय पाण्डेय जिलाध्यक्ष,कृष्ण गोपाल एंव राजकुमार पटवा ने सम्बोधित करते हुए सभी हिन्दुओ को संगठित होने का आह्वान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता रामजीत उपाध्याय एंव संचालन महेंद्र शुक्ल ने किया।बैठक के दौरान संजय कुमार जायसवाल नगर पंचायत अध्यक्ष,राकेश जायसवाल,कृपा शंकर श्रीवास्तव,संतोष तिवारी, राजेश कुमार उमरवैश्य जिला संयोजक,राजकुमार पटवा विभाग सहसंयोजक,विकास अग्रहरि (हियुवा)रवि पटवा,बृजेश सोनी,डा खान,रवि एंव शंकर लाल पटवा आदि मौजुद रहे।