राशन की दुकानों पर लगेगा प्वाईण्ट आफ सेल डिवाइस

जौनपुर।  जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पारदर्शी एवं जनोन्मुखी बनाने के जनपद के 109 नगर क्षेत्र की उचितदर की दुकानों में प्वाईण्ट आफ सेल डिवाइस की स्थापना की जा रही है। इसके लिए जनपद के कलक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में सर्विस प्रदाता कम्पनी ओएसिस साईबर नेटिक्स द्वारा नगर क्षेत्र के उचितदर विक्रेताओं को प्वाईण्ट आफ सेल डिवाइस को संचालित करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्वाईण्ट आफ सेल डिवाईस खाद्य तथा रदस विभाग के केन्द्रीय सर्वर से कनेेक्टेड है तथा उसमे सम्बन्धित उचितदर की दुकान के एन.एफ.एस.ए. के लाभार्थियों का सम्पूर्ण डेटा बेस संरक्षित है। यह मशीन आधार, ओ.टी.पी. तथा राशन कार्ड नम्बर के प्रमाणीकरण के द्वारा काम करेगी। प्रथम चरण में राशन कार्ड नम्बर को प्रमाणीकरण का मानक बनाया गया है। खाद्य तथा रसद विभाग द्वारा निर्देश प्राप्त होने के बाद द्वितीय चरण में आधार एवं ओ.टी.पी. को राशन कार्ड के नम्बर की जगह प्रमाणीकरण का आधार बना लिया जायेगा। इस व्यवस्था से कोई भी कार्डधारक केवल अपना अंगूठा मशीन पर लगाकर गल्ला प्राप्त कर सकेगा। इससे एक तरफ खाद्यान्न की कालाबाजारी की सम्भावना निर्मूल होगी तो दूसरी तरफ हस्त लिखित अभिलेखों के रख रखाव से भी मुक्ति मिलेगी। मशीन के माध्यम से वितरण की दशा में उचितदर विक्रेता मासान्त में वितरण से शेष खाद्यान्न का फर्जी वितरण दिखाकर उसका दुरूपयोग नही कर पायेगा परन्तु अभी अगले तीन माह सभी उचितदर विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि वे प्वाइण्ट आफ सेल डिवाइस के साथ-साथ हस्त लिखित वितरण पंजिका भी पूर्व की भाति अनुरक्षित करेंगे। द्वितीय चरण में यह आवश्यक है कि सभी लाभार्थियों के आधार कार्ड एवं मोबाइल  नम्बर उनके राशन कार्ड से जुड़ा हो। जिन लाभार्थियों के आधार कार्ड उनके राशन कार्ड से लिंक नही है वे लाभार्थी जिला पूर्ति कार्यालय तहसील स्थित आपूर्ति कार्यालय में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक से सम्पर्क कर अपना आधार कार्ड नम्बर दर्ज करा सकते है।

Related

news 2052828493866237186

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item