मछलीशहर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के सभी थानो पर समाधान दिवस का आयोजन किया
गया।इस दौरान मुगराबादशाहपुर में उपजिलाधिकारी डा विश्राम यादव की
अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस पर 11 प्रार्थनापत्र पड़े जिसमे 8 का उक्त
अधिकारी द्वारा मौके पर निस्तारण किया गया।शेष प्रार्थना पत्र को सम्बंधित
विभाग के पास निस्तारण के लिए भेज दिया गया।इसी क्रम में पवारा में भी
समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी मौजूद रहे।यहाँ पर चार फरियादियो ने
अपनी पीड़ा सुनाते हुए न्याय की गुहार लगाये।जिसमे तीन प्रार्थना पत्र को
मौके पर निस्तारण किया गया।इसी क्रम में मछलीशहर कोतवाली परिसर पीएन ओझा की
अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस पर चार फरियादियो ने अपनी प्रार्थना
पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाये।सभी प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग का
होने के चलते एक का भी निस्तारण नही हो सका।