काटना था गेहू इसलिए नही आए स्कूल

काटना था गेहू इसलिए नही आएं स्कूल, बेसिक शिक्षा मंत्री के सवाल पर बोला बच्चा

बहराइच । शहर के एक प्राइमरी स्कूल मे उस समय हड़कम्प मच गया जब बेसिक शिक्षा मंत्री का काफिला उनके स्कूल में जा पहुचा। अचानक स्कूल में मंत्री जी का काफिला देखने से वंहा मौजूद टीचर सकते में आ गई। मंत्री जी एक क्लास में घुसते ही बच्चों की कमी को देखते ही अफसोस जताया और जो बच्चे स्कूल परिसर के बाहर घूम रहे थे उन्हे बूलाकर पूछा कि स्कूल क्यो नही आएं तो बच्चा बोला मैम गेहू काटना था इसलिए नही आएं।

 जनपद बहराइच में शिक्षा व्यवस्था की हकीकत जानने के लिए बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनुपमा जायसवाल ने चित्तौरा ब्लाक के बढ़िहन बाग के एक प्राइमरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। वंहा जो बात सामने आई वो दंग कर देने वाली थी। निरीक्षण के दौरान स्कूल में बच्चे कम पाएं गए। जिसका कारण जब मंत्री  ने पूछा तो प्रधानाध्यापक ने बताया कि कुछ बच्चे आज गांव में शादी है इसलिए नही आए। मंत्री  रूम से बाहर निकलते ही स्कूल परिसर के बाहर भीड़ इकटठा किए हुए छात्रों को अपने पास बुलाया और जब उनसे पूछा कि आप लोग स्कूल क्यों नही आएं तो बच्चे ने बड़ी ही मासूमियत से कहा कि खेत में  गेहू काटता  रहा यही लिए नाय आए । मंत्री ने यही सवाल दो और बच्चों से कहा और उनका जवाब भी यही रहा। जिसको सुनने के बाद मंत्री  ने चिंता करते हुए वंहा के टीचर को निर्दश दिया कि जो बच्चे नही आ रहे है उनके घर जाकर उनको समझाओं और स्कूल भेजने की बात सिखाओ।  मंत्री जी ने जब वहां मौजूद प्रधानाध्यपक से पूछा कि आज मिड डे मील में क्या बना था तो उन्होने बताया कि आलू टमाटर सोया बीन व लौकी की सब्जी। वही जब दूसरे रूम में पहुची और जब टीचर से पूछा तो उन्होने आलू टमाटर ही बताया। बताने में विरोधाभास हुआ तो मंत्री जी स्वयं किचन देखने पहुच गई। तो वहां देखा कि प्रधानाध्यपक द्वारा बताई गई बातें सत्य थी जिसको लेकर मंत्री जी ने टीचर को फटकार लगाई और आगे से ऐसा न करने की हिदायत दी।

Related

news 4551867282065706854

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item