प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों की बैठक रविवार को
https://www.shirazehind.com/2017/04/blog-post_372.html
जौनपुर।
जनपद के प्राइवेट स्कूलों (हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम) द्वारा किये जा रहे
शोषण (फीस वृद्धि, किताब, ड्रेस, टाई, बेल्ट आदि के नाम पर दुकानदारी) के
खिलाफ जनपद के अभिभावकों की बैठक 16 अप्रैल दिन रविवार को प्रातः 11 बजे
जागेश्वर नाथ मंदिर पर सुनिश्चित की गयी है। इस आशय की जानकारी देते हुये
अभिभावक अजीत सोनी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता शिव सेवा संस्थानम् के
संस्थापक/निर्वाहक स्वामी अम्बुजानन्द जी महाराज करेंगे। उन्होंने बताया कि
उक्त बैठक में निजी स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ आगे की
रणनीति तय की जायेगी। अभिभावक श्री सोनी ने प्राइवेट स्कूलों से पीड़ित
अभिभावकों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।