आधार कार्ड के नाम पर अवैध वसूली पर सीएम ने की छापेमारी


जौनपुर। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को आधार कार्ड से जोड़कर सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने की मंशा पर पानी फेरने वालों के खिलाफ शनिवार से जिला प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार करना शुरू कर दिया। मालूम हो कि आधार कार्ड बनाने के नाम पर प्रति कार्ड 150 से लेकर 200 रूपये तक की अवैध वसूली का खेल बदस्तूर जारी है जिस पर जिला प्रशासन अब ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करना शुरू कर दिया। इसी क्रम में शनिवार को नगर के ओलन्दगंज में स्थित गोमती स्टूडियो पर नगर मजिस्ट्रेट रत्नाकर मिश्रा द्वारा छापेमारी करके आवश्यक कार्यवाही की गयी। बता दें कि पिछले काफी दिनों से आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत के मद्देनजर प्रशासन गम्भीर था। एक व्यक्ति द्वारा इस बात की लिखित शिकायत जिला प्रशासन के साथ सांसद राम चरित्र निषाद से की गयी। पत्रकार द्वारा की गयी शिकायत को जिला प्रशासन ने गम्भीरता से लेते हुये छापेमारी करके साक्ष्य जुटाया। साथ ही विधि संवत उचित और कड़ी कार्यवाही का भरोसा भी दिया। आधार कार्ड की उपयोगिता के मद्देनजर बड़ी संख्या मे लोग आधार कार्ड बनवा रहे हैं। नियमतः निःशुल्क बनने वाले आधार कार्ड के नाम पर 200 रूपये तक वसूला जाना गैरकानूनी है।

Related

news 3188086998619742323

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item