ख़बरदार कोल्ड्रिंक से जान को खतरा !

विनोद साहू
जौनपुर : जल्द ही गर्मी का मौसम आने वाली है ऐसे में कोल्ड्रिंक बाजारों में उपलब्ध होने लगी है।लिहाजा धड़ल्ले से पुराने स्टाक दुकानों पर बिकने लगी है लेकिन कोल्ड्रिंक के शौक़ीन व्यक्ति अब सावधान हो जाए, क्योकि उनके द्वारा पीने के लिए खरीदे गए कोल्ड्रिंक की बोतलों में कीड़े मकोड़े मधुमक्खी व मक्खियाँ भी हो सकती है।
             प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ कस्बा के जेसीज चौक निवासी प्रशांत अग्रहरि विगत माह निजी कार्य से राज्य सूचना आयोग लखनऊ गए जहाँ अपने कार्यों को निपटाने के बाद  शाहगंज के लिए रवाना हुए ।ट्रेन के बाराबंकी स्टेशन पहुचने पर वह प्लेटफार्म से एक 7up लिए लेकिन लेते ही ट्रेन हॉर्न दे दी इसलिए उन्होंने बोतल सहित कोल्ड्रिंक को खरीद कर ट्रेन में बैठ गए और जब पीने के लिए बोतल उठाया तो उनके रोंगटे खड़े हो गए। क्योकि पेप्सी कंपनी के 7up  200 एम एल की बोतल में लगभग एक इंच लम्बी मधुमक्खी तैर रही थी। उक्त कंपनी की करतूत को ट्रेन में देखने वालों की भीड़ लग गयी।
          इस सम्बन्ध में प्रशांत अग्रहरि से पूछने पर उन्होंने बताया कि अगर रात होती तो शायद मै एक झटके में पी गया होता क्योकि मै कोल्ड्रिंक का शौक़ीन हूँ पर अब तो इससे कोसों दूर रहूँगा।
        जब भुक्तभोगी ने उक्त वाकया अपने चिर परिचितों को बताना शुरू किया तो लखनऊ का ही एक मित्र ने भी ऐसा ही वाकया बताया जिसमे पेप्सी के मिरिंडा 200 एम एल बोतल में मक्खियाँ तैर रही थी जिस पर अब प्रशांत अग्रहरि उस बोतल को भी अपने पास मंगवा कर कोर्ट जाने का मन बना लिए है। उनका कहना है की खाद्य प्रदार्थों की आड़ में मल्टी नेशनल कंपनी द्वारा ऐसी घोर लापरवाही ग्राहकों के साथ जानलेवा खिलवाड़ है।
               इस सम्बन्ध में एक जानकार बताते है कि पेप्सिको इंडिया होर्डिंग प्रा.लिमिटेड (पेप्सी)की कई बार ऐसी लापरवाही सामने आयी है। परन्तु जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ढिलाई बरती जाती है। जिसके कारण आज भी इस तरह बोतलों में कीड़े मकोड़े मिल रहे है।
            सम्बंधित विभागीय अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते आज भी पुराने स्टाक को बेच दिया जाता है। क्योंकि ज्यादातर ग्राहक एक्सपाइरी डेट नहीं देखते है। जबकि सील होने के तीन माह बाद ही कोल्ड्रिंक एक्सपायर हो जाती है।

Related

news 4297261307048857061

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item