दरिन्दा डरा धमकाकर किशोरी को 3 वर्षों से बनाता रहा अपने हबस का शिकार
https://www.shirazehind.com/2017/04/3_15.html
मछलीशहर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीए की
छात्रा से ब्लैकमेल कर विगत तीन वर्षों से दुराचार होता रहां।किशोरी के
गर्भवती होने पर गर्भपात कराकर जान से मारने की धमकी मिलने लगी । पीड़िता ने
परिजनों के साथ एसडीएम डॉ0 विश्राम यादव को प्रार्थनापत्र देकर आरोपियों
के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि पड़ोस की एक महिला के यहां विगत 5 वर्षों
से आना जाना था ।जिसके घर कुछ अराजक तत्वों का आना जाना लगा रहता था। तीन
वर्ष पूर्व महिला किसी बहाने अपने घर बुलाई।एक शादी शुदा युवक से रिस्तेदार
बताकर परिचय कराया । अचानक महिला की मदद से डरा धमकाकर युवक ने जबरदस्ती
दुराचार किया।इस दौरान आरोपी धमकी देकर तीन वर्षों तक लगातार बलात्कार करता
रहा।अचानक गर्भवती हुयी तो मां को भी पता चला। उक्त महिला व युवक ने माँ
को भी धमकी देने लगे । यहां तक की बात छिपाने के लिये मां से भी 10 हजार
रूपये की मांग करने लगे।इसी बीच जौनपुर ले जाकर गर्भपात करा दिए।पूरे
प्रकरण की जानकारी होने पर परिजनों के जमीन के तले की जमीन खिसक गई और
शानिवार को उपजिलाधिकारी के कार्यालय बेटी संग पहुचकर शिकायत देते हुए
कार्यवाही की माग की।इस बाबत पूछे जाने पर उपजिलाधिकारी डा विश्राम यादव ने
बताया कि ऐसा प्रकरण संज्ञान में आया है और मामला बहुत ही गम्भीर है
कोतवाल मछलीशहर को लिखित एंव मौखिक जाच का आदेश के दिया गया है और जाच के
बाद कठोर कार्यवाही की जायेगी।