केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार व्यापारियों को पूर्ण रुप से सुरक्षा देने के लिए तत्पर है

  जौनपुर। सोमवार की देर शाम नगर पालिका (टाउन हाल) के मैदान में जौनपुर युवा उघोग व्यापार मण्डल द्वारा राज्यमंत्री गिरिश चन्द्र यादव  का स्वागत एवं अभिन्नदन समारोह किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापारी  श्याम मोहन अग्रवाल (दीपू जी)  ने किया। उक्त अवसर पर नगर के सभी गणमान्य व्यापारियों ने मुख्य अतिथि को माला पहनाकर उनका स्वागत किया, मोहम्मद हनीफ अंसारी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर   मन्त्री  ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार व्यापारियों को पूर्ण रुप से सुरक्षा देने के लिए तत्पर है प्रदेश सरकार व्यापारियों के समस्याओं से अवगत है जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाये जायेगें और जल्द ही यह बदलाव पूरे प्रदेश में दिखाई देगा, इसी क्रम में उन्होनें उपस्थित सभी व्यापारियों को ये विश्वास दिलाया कि कोई भी अधिकारी यदि व्यापारियो का उत्पीड़न करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष विवेक सिंह ने सम्बोधित करते हुए व्यापारियों के समस्याओं से अवगत कराया और साथ ही कहा कि व्यापारी जो कि राष्ट्र निर्माण में सदैव उसका अहम योगदान रहता है फिर भी हमेशा उसकी उपेक्षा होती रही है।वो हमेशा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता हैं। तत्पश्चात नगर अध्यक्ष आलोक सेठ ने  मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि व्यापारियो की मुख्य अतिथि से जो अपेक्षाए है उस पर वो पूर्ण रुप से खरा उतरने का प्रयास करेगें क्योकि वो काफी संघर्षो के बाद आज जनपद जौनपुर के गौरव को बढ़ाने का काम कर रहे है, कार्यक्रम संयोजक नगर प्रभारी संजय केडिया व जिला महामंत्री प्रदीप सिंह ‘रिंकू’ ने कहा कि प्रदेश में अच्छी सरकार का आगाज हुआ है हम उम्मीद करते है कि पूरे प्रदेश का व्यापारी खुलकर अपने व्यापार का करेगा और प्रदेश सरकार व्यापारियो के हितो एवं सम्मान की रक्षा करेगी।
 मंत्री गिरिश चन्द्र यादव को प्रदीप सिंह रिकू एवं प्रभात सेठ, ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में कमल अग्रवाल, अमित जायसवाल ने कार्यक्रम अध्यक्ष श्याममोहन अग्रवाल को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में सलमान ग्रुप ने आकर्षक देशभक्ति झाकिंया प्रस्तुत कर मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से अमित जायसवाल, योगेश साहू, निर्भयचन्द्र केडिया, अनिल हरलालका, गुलजारीलाल साहू, अमरबहादुर सेठ, विपिन अग्रवाल, अमित अग्रवाल, दिनेश सेठी, हेम सिंह, संजय गुप्ता, विक्रान्त सेठ, मोहन सेठ, संतोष जायसवाल, शशांक सिंह रानू, के.के जायसवाल, चन्द्रशेखर जायसवाल, सव्रेश जायसवाल, विकाश अग्रहरी, मनमोहन सिंह, देवेश श्रीवास्तव, विशाल अग्रहरी, मो. दानिश, संदीप साहू, आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे, कार्यक्रम का सफल संचालन सुरेन्द्र जायसवाल, विकाश गुप्ता ने सयंुक्त  रुप से किया।

Related

politics 2480310903212211994

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item