प्रत्येक माह लाखों खर्च, नहीं बढ़े ओडीएफ गांव

जौनपुर। भारत स्वच्छता मिशन के तहत सरकार ने ओडीएफ गांव बनाने के लिए जिले में कर्मचारियों की लंबी फौज तैनात कर रखी है, लेकिन गांवों की दशा सुधरने का नाम नहीं ले रही है। आलम यह है कि शासन ने ओडीएफ गांव का लक्ष्य निर्धारित किया है, लेकिन विभाग मात्र बहुत ही ओडीएफ बना सका। शेष गांव ओडीएफ बनने का इंतजार कर रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद में सैकड़ो गांव ओडीएफ बनाने का लक्ष्य दिया गया है, लेकिन ओडीएफ गांव घोषित कराने के लिए तैनात कर्मचारी और अधिकारी लापरवाह हो गए हैं, जिससे अधिकारियों को चन्द  गांव ही ओडीएफ बनाने में सफलता मिली है। ओडीएफ गांव कहने को ओडीएफ है, लेकिन गंदगी का अंबार है। ओडीएफ गांव बनाने के लिए टीम की तैनाती की गई है, लेकिन यह टीम सिर्फ गांवों को घोषित करा रही है, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं दिख रहा है। कहीं नाली तो कहीं कूड़े का अंबार है। अभी इस गांव में लोग सौ फीसद शौचालय का उपयोग नहीं कर रहे हैं।

Related

news 3600785610472981081

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item