बधुआ मजदूरो को डीएम दिया चेक

जौनपुर। आज सायं शिकायत प्रकोष्ठ में जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने 18 बंधुआ मजदूरों को प्रति मजदूर को चार हजार रूपये का चेक प्रदान किया तथा एक हजार रूपया प्रति श्रमिकों को नकद अपने निवास बिलासपुर छत्तीसगढ जाने के लिए दिया। सहायक श्रम आयुक्त बी0एन0 दुबे ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा श्रम मंत्रालय भारत सरकार की नवीन बंधुआ श्रम पुनर्वासन योजना के अन्तर्गत प्रत्येक अवमुक्त बंधुआ श्रमिक को बीस हजार रूपया तात्कालिक सहायता राशि स्वीकृत की गयी। श्रमिको के अवशेष पन्द्रह हजार रूपये प्रत्येक श्रमिकों के खातें में भेज दिया जा रहा है।
        जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलामजिस्ट्रेट मडियाहूॅ राहुल विश्वकर्मा ने मेसर्स-प्रभात मार्का ईट उद्योग (प्रकाश मार्का) ग्राम-काॅटी, सिरौली, बरसठी, मडियाहूॅ, के भट्ठा मालिक रामसजीवन यादव व रामशिरोमन यादव के विरूद्व शिकायतकर्ता असमनीया कोशलीक व अन्य की शिकायत के क्रम में भट्ठे पर जाॅच कराई गयी जिसमें जनपद बिलासपुर छत्तीसगढ निवासी कुल 18 श्रमिकों के बकाया मजदूरी का भुगतान न किया जाना पाया गया व उनके साथ मार-पीट व गाली गलौच का प्रकरण संज्ञान में आया जिसके क्रम में 18 श्रमिको को बंधुआ मानते हुए भट्ठा मालिक रामसजीवन यादव व रामशिरोमन यादव के विरूद्व श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा थाना बरसठी में बंधुआ श्रम प्रथा (उत्सादन एवं विनियमन) अधिनियम, 1976 के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है तथा वेतन भुगतान अधिनियम व अन्य सुसंगत अधिनियमों में वाद भी दायर कराया जा रहा है।
        जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने जिले में संचालित सभी भट्ठा मालिकों को सचेत किया कि अपने यहाॅ कार्यरत मजदूरों का नियमानुसार भुगतान सुनिश्चित करे इस कार्य में किसी प्रकार की शिकायत पाये जाने पर जाॅच कर सम्बंधित भट्ठा मालिक के विरूद्व सुसंगत धाराओ में प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी।

Related

news 205348402140488005

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item