हुसैनिया नकी फाटक में 10 बजे अदा होगी ईद की नमाज़
https://www.shirazehind.com/2017/06/10.html
जौनपुर
। शिया समुदाय की ईद-उल-फितर की नमाज़ मल्हनी पड़ाव स्तिथ हुसैनिया नकी फाटक
में प्रातः 10 बजे अदा की जाएगी । नमाज़ को शिया धर्मगुरु मौलाना सफदर
हुसैन ज़ैदी अदा कराएंगे । इंतेजामिया कमेटी के सदस्य हाजी असगर हुसैन ज़ैदी
ने तमाम लोगों से वक्त की पाबंदी से शिरकत की अपील करते हुए जिला प्रशासन
से जनहित की सुविधाएं मुहैय्या कराने की मांग किया है ।

