जौनपुर में बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी की गोली मार कर हत्या

 जौनपुर । जिले केराकत थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात  पल्सर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर एक बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी को  हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया ।पुलिस ने इस हत्याकांड में एक नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है ।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के केराकत थाना क्षेत्र के सहाबुद्दीनपुर गांव निवासी राय साहब यादव 38 वर्ष बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान खोल रखी है। वह ईट का भट्टा चलाने अरुण चौहान से ईट खरीदकर कमीशन पर बेचता था। ईट बेचने को लेकर एक सप्ताह पूर्व दोनों के बीच विवाद हो गया था। जिसमे अरुण चौहान की तरफ से देख लेने की धमकी दी गयी थी , कल देर रात सादे दस बजे राय साहब पचवर डगरा में अपने निर्माणाधीन मकान पर खड़े थे कि एक पल्सर मोटर सायकिल से तीन अज्ञात बदमाश आये ,एक ने उन्हें पकड़ लिया और दूसरे बदमाश ने उनके सीने में कई राउण्ड गोलियां मारी ,जिससे वे वही गिरे और उनकी मृत्यु हो गयी ।
   घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय रात में ही घटनास्थल पर पहुच गए । मृतक के भाई ने अरुण चौहान को नामजद तथा दो अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है

Related

news 5971212388570283188

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item