जौनपुर में बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी की गोली मार कर हत्या
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_300.html
मिली जानकारी के अनुसार जिले के केराकत थाना क्षेत्र के सहाबुद्दीनपुर गांव निवासी राय साहब यादव 38 वर्ष बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान खोल रखी है। वह ईट का भट्टा चलाने अरुण चौहान से ईट खरीदकर कमीशन पर बेचता था। ईट बेचने को लेकर एक सप्ताह पूर्व दोनों के बीच विवाद हो गया था। जिसमे अरुण चौहान की तरफ से देख लेने की धमकी दी गयी थी , कल देर रात सादे दस बजे राय साहब पचवर डगरा में अपने निर्माणाधीन मकान पर खड़े थे कि एक पल्सर मोटर सायकिल से तीन अज्ञात बदमाश आये ,एक ने उन्हें पकड़ लिया और दूसरे बदमाश ने उनके सीने में कई राउण्ड गोलियां मारी ,जिससे वे वही गिरे और उनकी मृत्यु हो गयी ।
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय रात में ही घटनास्थल पर पहुच गए । मृतक के भाई ने अरुण चौहान को नामजद तथा दो अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है


