17000 लाभार्थियों को सम्मानित करेगी भाजपा

  जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में जिला कैम्प कार्यालय जेसीज चौराहे पर आहूत की गयी।  बैठक में दिनांक 26 जून से 30 जून तक होने वाले जनकल्याण सम्मेलन की रुपरेखा एवं कार्यक्रम तिथि, कार्यक्रम स्थल, कार्यक्रम का आमंत्रण समय आदि निर्धारित किया गया।  बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने कहा की सरकार ने तीन साल में विकास के नए आयाम गढ़े हैं।  उन्होंने कहा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सोच जरुरतमंदों को स्वावलंबी बनाने की थी, भाजपा सरकार भी यही काम कर रही है।  उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्माण, कौशल विकास योजनाओं सहित ढेरों योजनाओं के जरिये जरुरतमंदों को लाभ पहुंचाया गया है।  अब 26 से 30 जून तक जनकल्याण सम्मलेन के माध्यम से ऐसे लाभार्थियों से संवाद कायम किया जायेगा. उन्होंने सभी मण्डल अध्यक्ष, मंडल प्रभारियों के साथ पांच लोंगों की टीम गठित कर जिम्मेदारियां सौपीं साथ ही साथ लाभार्थियों को आमंत्रित करने हेतु जिले के सभी 34 मंडलों में 17000 आमंत्रण पत्र भी वितरित किये।  जिला प्रभारी अनीता सिद्धार्थ ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने तीन साल के कार्यकाल में देश के गरीब और अमीर सभी लोगों को एक मंच पर लाने के लिए सबका साथ सबक विकास के तर्ज पर काम किया है जिसमे कई योजनाओं को लांच किया गया | इन जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लोगों को जन कल्याण सम्मेलन के माध्यम से सम्मानित किया जायेगा, जिसके लिए बूथ स्तर पर लाभार्थियों की सूची लगभग उपलब्ध हो गयी है | बैठक का संचालन जिला महामंत्री डॉ. अजय कुमार सिंह ने किया, बैठक का संचालन जिला महामंत्री डॉ. अजय कुमार सिंह ने किया, बैठक में जिला महामंत्री संदीप तिवारी, जिला उपाध्यक्ष राम सिंह मौर्या, पंकज मिश्रा, अंकुश उपाध्याय, सर्वेश सिंह, सौरभ विक्की, ब्रिजेश यादव, अजय सिंह, राजू दादा, अंकुश उपाध्ययआदि लोग मौजूद र

Related

politics 1401196469563424018

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item