मेंजा में लगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण व चश्मा वितरण शिविर
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_998.html
जौनपुर।
मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के मेंजा गांव में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
का आयोजन हुआ जहां सैकड़ों लोग लाभान्वित हुये। ग्राम प्रधान श्रीमती
राजपत्ती पटेल के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित
शिविर में कमला सेवा संस्थान वाराणसी द्वारा मरीजों के नेत्र का परीक्षण कर
उचित सलाह दिया गया। प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक चले शिविर में 165 महिला,
पुरूष, बच्चे आदि लाभान्वित हुये जिनमें 26 को निःशुल्क चश्मा भी वितरित
किया गया। वहीं बताया गया कि 10 चिन्हित मरीजांे के मोतियाबिन्द का आपरेशन
नवम्बर में करवाया जायेगा। भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित शिविर में शीतला
प्रसाद पटेल, क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय पटेल, भृगुनाथ पाठक, अवधेश गिरि,
राजेश कुमार, लालचन्द्र, शियाशंकर, महेन्द्र चौधरी, विक्रम गुप्त, मनराजी
देवी, बेला देवी समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में ग्राम
प्रधान/कार्यक्रम आयोजक श्रीमती राजपत्ती पटेल ने समस्त आगंतुकों व
सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

