तहसील दिवस में मात्र 12 प्रार्थना पत्रों का किया गया निस्तारित

जौनपुर।  जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र की अध्यक्षता में केराकत तहसील दिवस 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया गया। जिसमें 269 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए मौके पर 12 प्रार्थना पत्रों को निस्तारित किया गया। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों की विभागवार समीक्षा किया तथा तत्काल गुणवत्तायुक्त निस्तारण का निर्देश दिया। धारा 41 मंे सीमांकन के पश्चात पत्थरगड्डी करने के बाद यदि कोई उसे उखाड़ता है तो उसके विरूद्व प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने भू माफियाओं को चिन्हित कर, अभियान चलाकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील दिवस में प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उसी दिन अथवा 3 दिवस के भीतर मानक के अनुसार निस्तारित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने विभाग से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण रजिस्टर में अंकन अवश्य करें। तहसील दिवस में रजिस्टर के साथ उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ भूमि प्रकरण के प्रार्थना पत्रों का निस्तारण संयुक्त टीम ससमय करें विशेष रुप से किसी भी न्यायालय द्वारा प्रकरण पर स्थगन आदेश के बाद कोई व्यक्ति निर्माण आदि न करने पाये अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।  जिलाधिकारी ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों से उनके विभागीय योजनाओं के बारें में जानकारी प्राप्त किया तथा सचेत किया कि गलत सूचना देने पर कडी़ कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में भूमि सम्बन्धी विवाद का निस्तारण निष्पक्षता पूर्ण करें किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर जॉच कर कठोर कार्यवाही की जायेगी।  जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर तालाबों एवं चकरोडों से अतिक्रमण हटवाये। इस अवसर पर प्रभारी सीडीओं कमलेश सोनी, प्र.सीएमओं एके निगम, पीडी जगदीश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 विरेन्द्र सिंह, डीआईओएस भाष्कर मिश्र, कृषि उपनिदेशक अशोक उपाध्याय, डीएसओ अजय प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी जगदम्बा सिंह, तहसीलदार पीके राय, अधि. अभि. विद्युत डीसी. गुप्ता, आरइएस मायाराम वर्मा सिचाई एसके सिंह, नलकूप चन्द्रशेखर सिंह आजाद सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

news 4406178649025720356

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item