एचसीपी के हत्यारे सहित कई अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_568.html
जौनपुर। खेतासराय व सिकरारा द्वारा
गैंगेस्टर एक्ट व 5 हजार रुपये के ईनामी बदमाश संतोष पुत्र शिवशंकर निवासी
गोरारी थाना खेतासराय को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि संतोष 4 अगस्त 2016
को शहर कोतवाली क्षेत्र के सरायपोख्ता पुलिस चौकी अन्तर्गत बदलापुर पड़ाव
पर एचसीपी त्रिलोक तिवारी को पिकप से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था।
जफराबाद पुलिस ने छेड़खानी के अभियुक्त अजय कुमार पुत्र जिलेदार निवासी
वशीरपुर, मछलीशहर पुलिस ने अभियुक्त मोलायम यादव पुत्र सत्य नारायण यादव व
अमित यादव पुत्र राकेश यादव निवासी तिलौरा थाना मछलीशहर को दबोचा। उधर
सरपतहां पुलिस ने अवैध शराब के साथ अभियुक्त मातिवर सिंह पुत्र शिव प्रताप
सिंह निवासी इसापुर थाना सरपतहां को पकड़ा तो शहर कोतवाली पुलिस ने शकरमण्डी
बस स्टैण्ड से पाकेटमार कल्लू चौहान पुत्र नन्हे चौहान निवासी हमजापुर
थाना सरायख्वाजा को पकड़ा जिसके पास से ब्लेड का टुकडा व धागा बरामद हुआ। सिंगरामऊ पुलिस ने
चोरी की मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 62 एडी 7726 के साथ धनंजय गौतम पुत्र राम
प्रसाद निवासी कुशान थाना सिंगरामऊ को गिरफ्तार किया है जबकि उसका साथी
अंधेरे का लाभ उठाते हुये फरार हो गया। चोरी की इस मोटरसाइकिल का मामला
सुजानगंज थाने में दर्ज है।

