सर्वदा योजना के तहत 130 को बांटे गये विद्युत कनेक्शन

जफराबाद। शुक्रवार के बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कस्बा जफराबाद में कैम्प लगाकर सर्वदा योजना के तहत कुल 130 लाभार्थियों के विद्युत कनेक्शन बांटे गये। उक्त योजनान्तर्गत प्रत्येक उपभोक्ता से 130 रूपये में कनेक्शन किये गये। जे. ई. एस. एन. सिंह ने बताया कि गरीबों के लिये यह योजना चलाई गयी। इस योजना में विद्युत कनेक्शन के 1330 रूपये को 12 आसान किस्तों में बांट दिया गया। कनेक्शन के समय कुल 130 रुपया जमा कर कोई भी कनेक्शन करा सकता है। एक वर्ष तक प्रति महिने बिल के साथ 100 रूपये सम्मिलित होकर आयेंगे। इस अवसर पर जे.ई. अमर प्रसाद, जे. ई. एस एन. सिंह, ए. डी ओ. हरिश्चन्द सहित लाईनमैन गुफरान खांन पप्पू, शेरू खान उपस्थित रहे।

Related

news 8867305568247069896

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item