विवाहिता ने की आत्महत्या, परिजन बता रहे मंद बुद्धि
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_752.html
जौनपुर।
सरपतहां थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव में विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी
इहलीला समाप्त कर ली जिसकी जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को
कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार
उक्त गांव निवासिनी लगभग 28 वर्षीया नीतू पत्नी गुलाब चन्द ने बीती रात घर
के भीतर गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर
पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले ली और मृतका के मायके वालों को सूचना दी।
मृतका का मायका शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ौना गांव में है जहां के
निवासी मृतका के पिता रामचन्द्र बिन्द का कहना है कि नीतू मंदबुद्धि की थी।
नासमझी में उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। पुलिस ने शव
को अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।