16 करोड़ रूपये से बनाई गई 161 कब्रिस्तानो की बाउण्ड्रीवाल
https://www.shirazehind.com/2017/06/16-161.html
जौनपुर। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कब्रिस्तानो के संरक्षण और भू
माफिओ की चुगंल से मुक्त कराने के लिए प्रदेश की सभी कब्रिस्तानो का
बाउण्ड्रीवाल कराने का एलान किया था। इसके लिए तत्कालीन सरकार ने भारी भरकम
बजट भी दिया था। लेकिन सपा सरकार की यह योजना जौनपुर में पूरी तरह से
नाकाबयाब रही। यहां कि 28 सौ 89 कब्रिस्तानो में से मात्र 161 का ही
बाउण्ड्रीवाल बनाया गया। जिसमें से कई गुणवक्ता की कमी के कारण कुछ ही महीने
में टूट फूट गये है।
जिले में कुल 28 सौ 89 कब्रिस्तान है। इन तत्कालीन सपा सरकार द्वारा कब्रिस्तानो की बाउण्ड्रीवाल बनवाने के लिए कुल 16 करोड़ 36 लाख रूपये का बजट दिया था। इन पैसो से मात्र 161 कब्रिस्तानो का ही बाउण्ड्रीवाल बनायी जा सकी। जो कब्रिस्ताने बनी भी वह गुणवक्ता की कमी के कारण टूट फूट गयी है।
जिले में कुल 28 सौ 89 कब्रिस्तान है। इन तत्कालीन सपा सरकार द्वारा कब्रिस्तानो की बाउण्ड्रीवाल बनवाने के लिए कुल 16 करोड़ 36 लाख रूपये का बजट दिया था। इन पैसो से मात्र 161 कब्रिस्तानो का ही बाउण्ड्रीवाल बनायी जा सकी। जो कब्रिस्ताने बनी भी वह गुणवक्ता की कमी के कारण टूट फूट गयी है।

