रोजगार मेला में 168 को मिली नौकरी
https://www.shirazehind.com/2017/06/168.html
जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र के निर्देशानुसार सेवायोजन अधिकारी राजीव
कुमार सिंह ने बताया कि आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर
में सेवायोजन कार्यालय एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित
रोजगार मेला में बड़ी संख्या में बेरोजगार युवक-युवतियॉं निजी क्षेत्र की
प्रतिष्ठित कम्पनीयॉं में भर्ती के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल
हुए, एस0सी0आई0 सिक्योरिटी लिमिटेड में 108 अभ्यर्थियों का, एल0आई0सी0
में 23, आमाजान डाट काम में 37 अभ्यर्थियों का चयन हुआ।
रोजगार मेला में उपस्थित मुख्य वक्ता कृष्णानन्द तिवारी जिला समाज
कल्याण अधिकारी (विकास) जौनपुर ने कहां कि वेरोजगार युवक रोजगार परक
प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी क्षमता एवं योग्यता में वृद्धि कर आसानी से
रोजगार प्राप्त कर सकते है। शैलश राय, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी ने
कहा कि सरकार ने कौशल विकास मिशन योजना शुरू की है जिसमें अधिक-अधिक से
युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ने की बात कहीं। इस अवसर पर जिला
सेवायोजन अधिकारी एवं जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन राजीव कुमार सिंह ने
बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अनुसार प्रत्येक माह में जनपद में
रोजगार मेला का आयोजन किया जायेंगा। जुलाई में आयोजित होने वाले रोजगार
मेला के लिए निजी क्षेत्र की कम्पनियो से सम्पर्क किया जा रहा है।
इस
अवसर पर प्राधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर
शिवबालक राम वर्मा, अवधेश श्रीवास्तव, गृजेश कुमार वैश्य अपर सांख्यिकीय
अधिकारी, पी0के0सिंह, शिव कुमार यादव, आर0पी0पाण्डेय, एम0आई0एस0 मैनेजर
राजीव कुमार, पंकज श्रीवास्तव, अजय सोनकर,पीयूष गुप्ता, चन्द्रमणि आदि
उपस्थित रहें।

