1 से 7 जूलाई तक सभी विद्यालयों के बच्चों को दिलाई जाएगी शपथ
https://www.shirazehind.com/2017/06/1-7.html
जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र की अध्यक्षता में आज
कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी डीएफओ
एपी पाठक ने बताया कि मुख्य सचिव उ.प्र शासन के निर्देशानुसार जिले में
वृक्षारोपण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है जिसमे 8 विभागो द्वारा
निर्धारित लक्ष्य की जानकारी बैठक में दिया गया । जिलाधिकारी ने बताया कि 1
से 7 जूलाई 2017 तक सभी विद्यालयों में बच्चों को शपथ दिलायी जायेगी।
प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी द्वारा स्मृति वन महोत्सव प. दीनदयाल
उपवन के तहत ग्राम महिमापुर विकासखण्ड जलालपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम
कराया जायेगा। इसी प्रकार गेामती एवं सई नदी के किनारे वृक्षारोपण कराया
जायेगा। सभी स्वैच्छिक संस्थाओं के पदाधिकारियों का भी सहयोग लिया जायेगा।
प्रत्येक विकास खण्ड में पंचवटी वृक्ष लगाये जायेगें। सभी फारेस्ट रेन्जर
अपने खण्ड विकास अधिकारी से सम्पर्क कर वृक्षारोपण के लिए नर्सरियों द्वारा
पौधा उपलब्ध कराये। इस अवसर पर सीडीओ शीतला प्रसाद, एडीएम आरपी मिश्र,
डीडीओ दयाराम, पीडी जगदीश त्रिपाठी, उपायुक्त संजय पाण्डेय, उपायुक्त
स्वतः रोजगार कमलेश सोनी, डीआइओएस भास्कर मिश्र ,उपजिलाधिकारी डा. केएस
पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर ज्योति मौर्य, बीएसए विनय कुमार सहित खण्ड विकास
अधिकारी /फारेस्ट रेन्जर उपस्थित रहे।
