हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने किया बिजली उपकेंद्र का घेराव
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_714.html
जलालपुर।
क्षेत्र के बराई गांव स्थित विद्युत उपकेन्द्र पर पहुँचकर हिन्दू यूवा
वाहिनी के ब्लॉक अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह उर्फ रिंकू के नेतृत्व में लगभग
सैकड़ों कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने बिजली कटौती से परेशान होकर घेराव कर
दिया ।
बताते है कि लगभग एक सप्ताह से बिजली मात्र
चार घंटे से छः घंटे तक ही उपलब्थ हो रही थी । जिससे जनता आक्रोशित होकर
गुरुवार के दिन सुबह से ही हिन्दू युवा वाहिनी के नेतृत्व में 33/11 के.बी.
बिद्युत उपकेंद्र बराई का घेराव किया । घेराव के बाद बी.के.गुप्ता
अधिशासी अभियंता जौनपुर ने बताया कि तीन दिन से बिजली का काम चल रहा था
जिससे बिजली नही मिल पा रही थी । लेकिन अब आज से पूरी तरह से बिजली उपलब्ध
कराई जाएगी । शिकायत का मौका नही मिलेगा । अधिशासी अभियंता के आश्वासन पर
घेराव समाप्त हो गया । इस घेराव में संदीप ,प्रमोद , सत्यम , दीपक , शिवा ,
मुख्तार , ओमप्रकाश , मोनू , नितेश , अनूप धीरज , आलोक , चन्दन , सुख्खु
प्रजापति के अलावा सैकड़ों ग्रामीण तथा हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता
मौजूद रहे ।

