हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने किया बिजली उपकेंद्र का घेराव

जलालपुर।  क्षेत्र के बराई गांव स्थित विद्युत उपकेन्द्र पर पहुँचकर  हिन्दू यूवा वाहिनी के ब्लॉक अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह उर्फ रिंकू के नेतृत्व में लगभग सैकड़ों कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने बिजली  कटौती से परेशान होकर घेराव कर दिया ।
 बताते है कि लगभग एक सप्ताह से बिजली मात्र चार घंटे से छः घंटे तक ही उपलब्थ हो रही थी । जिससे जनता आक्रोशित होकर गुरुवार के दिन सुबह से ही हिन्दू युवा वाहिनी के नेतृत्व में 33/11 के.बी. बिद्युत उपकेंद्र बराई का घेराव किया ।  घेराव के बाद बी.के.गुप्ता  अधिशासी अभियंता जौनपुर ने बताया कि तीन दिन से  बिजली का काम चल रहा था जिससे बिजली नही मिल पा रही थी । लेकिन अब आज से पूरी तरह से बिजली उपलब्ध कराई जाएगी । शिकायत का मौका नही मिलेगा । अधिशासी अभियंता के आश्वासन पर घेराव समाप्त हो गया । इस घेराव में संदीप ,प्रमोद , सत्यम , दीपक , शिवा , मुख्तार , ओमप्रकाश , मोनू , नितेश , अनूप धीरज , आलोक , चन्दन , सुख्खु प्रजापति के अलावा सैकड़ों ग्रामीण तथा हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Related

news 6856508562520813403

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item