व्यापारियों ने निकाला मशाल जुलूस

जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल जौनपुर द्वारा जीएसटी के विरोध में 30 जून को जौनपुर बंद को सफल बनाने के लिए गुरूवार की शाम को मशाल जुलूस निकाला गया। इस मौके पर व्यापरियों ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी जैसे जटिल कानून को 1 जुलाई को लागू करने की जिद है वह यह बताता है कि केन्द्र सरकार अपने मद में चूर है केन्द्र सरकार को चाहिए था कि व्यापारियों और उनके संगठनों को विश्वास में लेकर जीएसटी की कमियों को दूर करते हुए पूरी तैयारी के साथ इस टैक्स प्रणाली को लाभ करना चाहिए था लेकिन इस व्यापारी विरोधी तानाशाही सरकार को मशाल की धधकती क्रान्ति द्वारा बता देंगे कि व्यापारी विरोधी मानसिकता को बदलना पड़ेगा नहीं तो हम सरकार ही बदल देंगे। 30 जून को बंदी में व्यापारी पूर्णतया तैयार है और राष्ट्रीय नेतृत्व का निर्देश होगा तो व्यापारी अनिश्चितकालीन बंदी को तैयार है। इस अवसर पर संतोष सेठ, रेयाज अहमद, शशि श्रीवास्तव, मोहित श्रीवास्तव, आशुतोष गुप्ता, रन बहादुर यादव, अमर बहादुर सेठ, प्रमोद वाचस्पति, सुभाष गुप्ता, महेंद्र श्रीवास्तव, मनोज गांधी, राकेश यादव, राजकुमार निषाद, सुनील चौरसिया, धीरेन्द्र यादव, इरफान मंसूरी, फखरे आलम, अजय सोनी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related

news 1472712768676458354

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item