पूविवि में 20 व 21 जून के कार्यक्रम तय
https://www.shirazehind.com/2017/06/20-21.html
जौनपुर।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 20 जून को सायंकाल सांस्कृतिक
कार्यक्रम एवं 21 जून को प्रातः योगाभ्यास कार्यक्रम सुनिश्चित है। यह
आयोजन वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मुक्तांगन परिसर में
होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये पूविवि के कुलसचिव डा. देवराज ने बताया
कि 20 जून के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूबे के राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र
यादव एवं विशिष्ट अतिथि स्वामी अखिलेश्वरानन्द जी महाराज महामण्डलेश्वर हैं
तथा अध्यक्षता कुलपति प्रो. राजाराम यादव करेंगे। इसी तरह 21 जून के
विशिष्ट अतिथि स्वामी अखिलेश्वरानन्द जी महाराज महामण्डलेश्वर हैं।
अध्यक्षता कुलपति प्रो. राजाराम यादव करेंगे।