बांग्लादेशियों, ईरानियों व अफगानियों को बाहर निकाला जायः अनुज गुप्ता
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_799.html
जौनपुर।
हिन्दूवादी विचारधारा के अनुज जी गुप्ता ने जिले में अवैध ढंग से रह रहे
बांग्लादेशियों, ईरानियों, अफगानियों के खिलाफ आवाज उठायी। उन्होंने सोशल
मीडिया के माध्यम से समाज सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के बीच अपनी
बात रखी। साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद में बढ़ते बांग्लादेशी, ईरानी, अफगानी
जो अवैध ढंग से रह रहे हैं, उन्हें यहां से बाहर निकाला जाना चाहिये,
क्योंकि ये सब हमारे देश व समाज की सुरक्षा की दृष्टि से घातक हैं। श्री
गुप्ता ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि ये लोग धीरे-धीरे
आग की तरह समाज में अपना पांव फैला रहे हैं। यदि इन पर शीघ्र ही ध्यान
नहीं दिया गया तो भारतीय समाज में असुरक्षा का भय निरंतर बना रहेगा।