ट्रेन से गिरकर महिला की मौत
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_872.html
जौनपुर। केराकत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय एक महिला की गिर कर मृत्यु हो गयी। जीआरपी ने शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। बताते हैं कि 40 वर्षीया सरिता देवी निवासी रसूलाबाद जौनपुर रविवार को पूर्वान्ह जब ट्रेन से उतरने लगीं तो उसका पैर फिसला तथा वह गिर जाने से उनकी मौत हो गयी। मृतका अपने पुत्र सोनू के साथ ननिहाल जयप्रकाश केराकत के यहाँ आ रही थी कि स्टेशन पर दुर्घटना की शिकार हो गयी।