रमजान माह में ट्रस्ट कर रहा राशन वितरित

जौनपुर। इमामे जमाना वेलफेयर ट्रस्ट राजिव के संथापक सैयद जावेद जैदी व उनके मेम्बरों द्वारा माहे रमजान के पाक महीने में गरीब, यतीम, वा जरूरत मंद लोगो को राशन वितरण किया जा रहा है ।ट्रस्ट   के संथापक जैदी का कहना है कि हमने उन गरीबो को देखा है जिसके पास बच्चो को खिलाने के लिए अनाज नहीं है उसके लिए वे दर -दर भटकते है । उनकी मदद के लिए ट्रस्ट ने कदम बढ़ाया है ।   आगे बेरोजगारों को रोजगार ,गरीब लड़कियों की शादियों में भी मदद की जायेगी। उन्होने कहा कि राशन वितरण के बारे में जानकारी लेने से इन्कार दिया और कहा कि इसे नहीं बताया जा सकता। सूत्रों द्वारा पता चला है कि चावल  व आटा 10-10 किलो , तेेल व चीनी दो दो किलो ,चाय की पत्ती 250 ग्राम,सेवाई 250 ग्राम, दाल एक किलो, चना एक किलो, साबुन 5 ,नमक एक किलो, दूध एक किलो नगद 1500, दिया गया है । ट्रस्ट के चेयरमैन सैयद सरदार नवाब, रास्ट्रीय अध्यक्ष सैयद कबीर जैदी, उपाध्यक्ष-सैयद लाडले जैदी ,महासचिव-सैयद सकलैन जैदी, महामंत्री-शेख जागीर हसन, सरपरस्त’    अतहर हुसैन जैदी , दिलावर हुसैन , मुन्तजिर जैदी ने सदस्यों का शुक्रिया अदा किया।

Related

news 2980662631850602260

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item